- चुनाव के पहले एक सैकड़ा उद्योग क्लस्टर बनाने की कवायद
भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश की शिवराज सरकार अब प्रदेश के चंहुमुखी विकास और रोजगार के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है। यही वजह है कि अब प्रदेश में हर जिले में एक औद्योगिक कलस्टर बनाने का फैसला कर लिया गया है। इस कदम से इंडस्ट्री सेक्टर में क्षेत्रीय असंतुलन भी दूर होगा और लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल सकेगा। सरकार अगले छह माह में प्रदेश में करीब एक सैकड़ा एमएसएमई क्लस्टर विकसित करने पर पूरा जोर लगा रहा है। इसके तहत हर जिले में कम से कम एक क्लस्टर होगा, जिसमें एक ही तरह के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग होंगे। सरकार इनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने के प्रयासों में लगा हुआ है।
विभाग के मुताबिक राज्य सरकार के अधीन प्रदेश में कुल 68 क्लस्टर्स प्रस्तावित हैं। 26 स्वीकृत, 24 प्रक्रियाधीन और 18 के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया की जा रही है। इनके लिए कुल 1548 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की जा चुकी है। इन क्लस्टर्स में कुल 3040 यूनिट्स स्थापित की जा सकती हैं। जिनमें करीब 176981 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसी तरह से इनमें 13836 करोड़ रुपए का संभावित है। प्रदेश में अब तक औद्योगिक विकास चुनिंदा क्षेत्रों जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, पीथमपुर के आसपास होता रहा है, जिससे क्षेत्रीय असंतुलन रहा है, नए क्लस्टर खुलने से दूरदराज और छोटे शहरों, ब्लॉक तथा तहसील तक उद्योगों का विकास होगा। प्रगति की समीक्षा हर पखवाड़े में समक्ष की जा रही है। फिलहाल विभाग के पास एसएमएसएमई अधोसंरचना के लिए 129 करोड़ का बजट मौजूद है।
केंद्र से भी मिले 13 क्लस्टर
केंद्र की एमएसई सीडीपी योजना के तहत कुल 13 क्लस्टर्स प्रदेशभर में स्वीकृत हो चुके हैं। 2-2 प्रक्रिया और प्रस्ताव के चरण में हैं, साथ ही 7 के लिए क्षेत्र आदि चयन हो चुका है, जिनमें करीब 27500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
राजधानी में चार कलस्टर
भोपाल में 2 निजी क्लस्टर्स को मंजूरी दी जा चुकी है। इसमें खाद्य प्रसंस्करण (बैरसिया) और मल्टी स्टोरी मेडिकल डिवाइस क्लस्टर (गोविंदपुरा) शामिल हैं। इसके अलावा जबलपुर का रेडीमेड गारमेंट, शिवपुरी में नेहरू जैकेट, छतरपुर में 2 फर्नीचर क्लस्टर, इंदौर-रतलाम में कई नमकीन क्लस्टर, सागर-विदिशा में कृषि उपकरणों सहित कई जिलोंं में फूड प्रोसेसिंग के क्लस्टर शामिल हैं।
07/03/2023
0
142
Less than a minute
You can share this post!