
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
भोपाल के वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया के पूज्य पिताजी पं. गया प्रसाद जी एलिया के देवलोकगमन उपरांत बुधवार को माधवराव सप्रे संग्रहालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शोक संवेदना व्यक्त कर पं. गयाप्रसाद जी एलिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया।
प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पं. गयाप्रसाद एलिया जी ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया। वे शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई, उससे गंजबासौदा और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों घर आज रोशन हो रहे हैं। स्व. एलिया जी का पूरा जीवन एक आदर्श पिता, आदर्श शिक्षक व समाजसेवी का रहा है। पं. गयाप्रसाद जी गंजबासौदा तथा आसपास के क्षेत्रों में एक सम्मानित प्रधानाध्यापक, ज्योतिषविद् और भागवत कथा कार्य के रूप में प्रसिद्ध थे। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर आज उनके पुत्र व छात्र आज समाज में अपनी आभा बिखेर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि आज हम यहाँ ऐसी पुण्यात्मा के शोक संवेदना में एकत्रित हुए हैं, जिनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। स्व. गयाप्रसाद एलिया जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा कर लोगों का जीवन संवारने का काम किया। उनकी धार्मिक, सामाजिक और शैक्षिक सेवा ने कई जीवनों को प्रेरित किया और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पं. गया प्रसाद जी एलिया एक शिक्षा एवं समाजसेवी थे, जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका जीवन विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय रहा, और वे समाज में जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किए जिनसे समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ और अनेक गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग भी शिक्षा से जुड़ सके। स्व. गयाप्रसाद जी ने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक सुधार के लिए भी कार्य किए हैं। पं. गया प्रसाद जी का व्यक्तिगत जीवन बेहद साधारण व अनुकरणीय था। उनका हर कदम समाज के भले के लिए था। इस कठिन समय में हम सतीश एलिया जी के परिवार के साथ हैं। प्रभु पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दु:ख सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें। माधवराव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक व संरक्षक पद्मश्री विजयदत्तधर ने कहा कि स्व. गयाप्रसाद जी ने अपने पूरे शिक्षकीय जीवन में संस्कारवान शिक्षा देने का कार्य किया। लोगों के जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है, उससे कहीं अधिक महत्व संस्कारों का भी है। स्व. एलिया जी ने संस्कारों के महत्व को समझते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए, जो आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत से कम नहीं है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रबुद्धजन एवं समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता, ऋषि पांडेय, राजेन्द्र धनोतिया, बृजेश राजपूत, आरके शर्मा, विशम्भर शुक्ल, विजया पाठक, दीप्ति चौरसिया, स्वप्ना गुरु, सुधीर दंडोतिया मौजूद थे।