सरकारी अस्पतालों के दवा-उपकरण सप्लायर का मिला चीन से कनेक्शन

सरकारी अस्पतालों
  • भारी मात्रा में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में तीस से अधिक ठिकानों पर छापे मारे हैं। कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) और इंदौर में उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान भारी मात्रा में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनकी जांच जारी है। इस फर्मों का व इनके मालिक को चीन से कनेक्शन पाया गया है। टीम सुबह करीब 5 बजे साइंस हाउस पहुंची। फिलहाल अफसर, इसके संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके सहयोगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया व शिखा राजोरिया से पूछताछ कर रहे हैं। साइंस हाउस का मेन ऑफिस भोपाल में गौतम नगर के मकान नंबर सी-25 में 1994 से चल रहा है। कंपनी देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है। डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। पैथोलॉजी लैब और निजी अस्पताल की भी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
मेडिकल सर्जिकल कारोबारी गुप्ता के यहां भी रेड
आयकर विभाग की टीम मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के कारोबारी राजेश गुप्ता के यहां भी पहुंची है। भोपाल में लालघाटी स्थित पंचवटी में 64 बी नंबर के उनके घर के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी तैनात है। साइंस हाउस ग्रुप के संचालक जितेंद्र तिवारी ने कई अन्य कंपनियां भी बना रखी हैं। इसमें साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, पीओसीएल साइंस हाउस प्राइवेट लिमिटेड, रेडसेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जीवाणुडे फाउंडेशन और बायो साइंस हेल्थ केयर के नाम हैं। आयकर विभाग की छापेमारी की जद में आए साइंस हाउस ग्रुप के संचालक जितेंद तिवारी को ईओडब्ल्यू पहले भी अरेस्ट कर चुकी है। तिवारी की यह गिरफ्तारी ईओडब्ल्यू की टीम ने दिल्ली में तब की थी जब वह दो महीने तक चीन में रुकने के बाद देश लौटा था। उसके खिलाफ अनूपपुर जिले में एक मामले में आर्थिक गड़बड़ी के मामले में केस दर्ज हो चुका है।
सुरक्षा में तैनात रहे सीआरपीएफ के जवान
छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि मारी फोर्स के साथ पहुंची टीम ने कारोबारी के साथ ही सहयोगियों समेत कई जगहों पर छापेमारी की ये कार्रवाई की है। फिलहाल टीम देर रात तक दस्तावेजों की जांच में जुटी रही।

Related Articles