एमसीयू के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी से मिले दिल्ली-एनसीआर के पूर्व छात्र

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने दिल्ली प्रवास के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कार्यरत विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने मुलाकात की। नोएडा स्थित फिल्म सिटी में हुई इस मुलाकात में विश्वविद्यालय के 30 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थियों शामिल हुए। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कुलगुरु जी ने विद्यार्थियों की पेशेवर प्रगति की सराहना की और विश्वविद्यालय के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की।
पूर्व विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य अनुभवों को साझा किया। कुलगुरु ने कहा कि किसी भी संस्थान की असली पहचान उसके विद्यार्थियों की सफलता से होती है। कुलगुरु ने पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर विश्वविद्यालय आकर वर्तमान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों से आत्मीय मुलाकात के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय की यात्रा भोपाल में त्रिलंगा के एक छोटे से भवन में आरंभ हुई थी। इस बीच शहर में तीन और ठिकानों से होते हुए यह विश्वविद्यालय आज बिशनखेड़ी के 50 एकड़ के विस्तृत और भव्य परिसर में स्थापित है। मुलाकात के दौरान कुलगुरु ने पूर्व छात्रों की पेशेवर उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की साख उसके विद्यार्थियों की सफलता से मापी जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली जैसे महानगरों में उच्च पदों पर आसीन पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के लिए एंबेसडर की भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles