
- संदेह होने पर पीड़ित ने बरती सतर्कता, तब हुआ खुलासा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। जिले में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात साइबर ठगों ने सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बना ली। प्रोफाइल के जरिए ठगों ने टीकमगढ़ निवासी मनोज नामक व्यक्ति से 50 हजार रुपए की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगों ने स्वयं को कलेक्टर बताते हुए मनोज से संपर्क किया और दिल्ली स्थित ओवरसीज बैंक का एक खाता नंबर भेजते हुए उसमें पैसे ट्रांसफर करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि राशि एक अन्य नीलिवि अकाउंट होल्डर के खाते में भेजी जाए। जब पीड़ित ने मोबाइल नंबर बदलने को लेकर सवाल किया, तो आरोपी ने यह कहकर बात टाल दी कि ऑफिस में मोबाइल छूट गया है इसलिए दूसरे नंबर से संपर्क किया जा रहा है। संदेह होने पर मनोज ने सतर्कता बरती और पैसे ट्रांसफर नहीं किए, जिससे बड़ी ठगी टल गई। जानकारी मिलने के बाद सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस ने इसे गंभीरता से लिया और साइबर फ्रॉड को लेकर सार्वजनिक अपील जारी की।
कार्रवाई के लिए साइबर एजेंसियों को सूचित किया
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उनके नाम और फोटो का उपयोग कर कुछ विदेशी मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप के माध्यम से अनैतिक और संदिग्ध मांग किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और संबंधित साइबर एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। कलेक्टर ने आम नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप अनुरोध पर विश्वास न करें।
