
- मुख्यमंत्री ने चंबल नदी में बोटिंग कर जेट स्काय की सवारी की, कहा-
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को गांधीसागर में चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का अनुभव करते हुए बोटिंग की। बोट में बैठकर उन्होंने नदी की मनोहारी छटा को निहारा और इस मनमोहक सफर का आनंद लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। चंबल नदी क्षेत्र में विकसित हो रही पर्यटन गतिविधियाँ न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करेंगी बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी। बोटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंबल नदी में जेट स्काय की सवारी भी की। पानी की लहरों पर बाइक बोट चलाते हुए मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्नचित और उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगी बल्कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को देखने-समझने का नया अवसर भी प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सफारी जीप में बैठकर टेंट सिटी का भी अवलोकन किया और यहां की पर्यटन सुविधाओं एवं आकर्षक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, गरोठ विधायक चंदर सिसोदिया, कमिश्नर आशीष सिंह, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा सहित पर्यटक मौजूद रहे।
हॉट एयर बैलून में सुरक्षा संबंधी कोई चूक नहीं
कलेक्टर मंदसौर अदिति गर्ग ने बताया है कि शनिवार को गांधी सागर में हॉट एयर बैलून में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान आग लगने की घटना सत्य नहीं है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और फ्लोट कर सके। हॉट एयर बैलून के पायलट इरफान ने बताया कि उन्होंने इस का प्रशिक्षण केरला से लिया है वे 7 साल से हॉट एयर बैलूनिंग कर रहे हैं। यह बैलून एलपीजी से चलता है और उसकी हीट से ही बैलून ऊपर जाता है और फिर उसे नीचे लाया जाता है। इसमें फायरप्रूफ कपड़ा लगा होता है। बैलून में आग लगने जैसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है। पर्यटन निगम ने भी स्पष्ट किया है कि इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरी तरह से पालन किया गया हैं।