कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से माण्डू में शुरू

कांग्रेस
  • झूठे मुकदमों से डरना नहीं है, विधायकों को बताएं: तन्खा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश कांग्रेस अपने विधायकों और नेताओं को दो दिनों तक धार जिले के मांडू में विशेष प्रशिक्षण देंगे। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पार्टी विधायकों को बताएंगे कि किस तरह से फर्जी मुकदमों से निपटना होगा। दरअसल कांग्रेस विधायकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मांडू में 21 और 22 जुलाई को आहूत किया गया है। जिसे कांग्रेस सांसद राहुल राहुल गांधी सहित दूसरे नेता संबोधित करेंगे। 21 जुलाई से संसद का सत्र प्रारम्भ हो रहा है, ऐसे में राहुल गांधी पहले ही दिन किसी भी सत्र को वचुअल संबोधित कर सकते है। इसी दिन सुबह मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा द्वारा विधायकों को जनप्रतिनिधि की भूमिका, नेतृत्व, अनुशासन अनुशासन और संगठनात्मक एकता को लेकर अपना संबोधन देंगे। दीपहर को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा विधायकों को बताएंगे कि उन्हें राजनीतिक कारणों से होने वाले फर्जी मुकदमों और जांच एंजेसियों पर संवैधानिक प्रतिरोध किस तरह और जांच एजेंसियों पर कांवैधानिक प्रतिरोध किस दल लोगों से डर कर पीछे नहीं होना, इसके लिए विधायकों से के को पूर्व मुख्यमंत्री मोटिवेट करेंगे। इसी कोरिया करेंगे। इसी तरह पहबोधदिन भी होगा मजिसमें कमलनाथ मध्यप्रदेश का भविष्य और आर्थिक नीति विषय पर प्रदेश की आर्थिक चुनौतियों, अवसरों और विकास की रुपरेखा पर अपना वक्तव्य देंगे।
अंतिम सत्र में राहुल का संबोधन संभावित: से कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन के अंतिम सत्रमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान, जातिगत जनगणना के विषय पर विधायकों को संबोधित कर सकते है। इस सत्र पहले कांग्रेस मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा मीडिया मैनेजमेंट के गुरु विधायकों को सिखाएंगे। उनके द्वारा विधायकों को यह भी बताया जाएगा कि नैरेटिव सेट करने के लिए कम्युनिकेशन के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को कैसे मजबूत किया जा सकता है। विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसराणी द्वारा भी विधायकों को सुज्ञा पक्ष पर रणनीतिक प्रहार की रणनीति की जानकारी देंगे।
ग्रुप बनाकर विधायक करेंगे चर्चा
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन ही 10-10 विधायकों के ग्रुप बनाकर ग्रुप डिस्कशन किया जा रहा। इनमें एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के विधायक अलग-अलग विषयों पर मंथन कर रिपोर्ट बनाएंगे।
दूसरे दिन माकन, सुप्रिया का होगा संबोधन
प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत का वक्त्त्वय होगा। माकन द्वारा कांग्रेस के मूल सिद्धांत, हमारी वैचारिक दिशा, संविधान वाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर फिर से कैसे जुड़ाव हो और श्रीनेत द्वारा सोशल मीडिया पर कैसे रणनीति बनाई जाए इसके बारे में विधायकों को जानकारी देगी। इसके अलावा श्रीनेत द्वारा एक्स, फेसबुक के प्रभावी उपयोग, शॉर्ट वीडियो बनाने, ट्रोलिंग से निपटने और डिजिटल इमेज तैयार करने के तौर-तरीके पर भी जानकारी दी जाएगी।
विधायक भी रखेंगे अपने विचार
शिविर के दूसरे दिन विधायकों को फ्री हेल्थ मिलेगा, जिसमें उनके द्वारा ओपन सेशन में अपनी जमीनी चुनौतियों, अनुभव और रणनीतिक सुझाव दिए जाएंगे।

Related Articles