
- केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 60 दिन तक गांव-गांव घूमेंगे नेता-कार्यकर्ता
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। देश-प्रदेश में लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस अब पार्टी चलाने के लिए जनता से चंदा वसूलने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र के 25 हजार घरों से 100-100 रुपए मांगे जाएंगे। अगले महीने होने वाली पचमढ़ी बैठक के बाद पार्टी 2 महीने तक एक कार्यक्रम चलाएगी। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से पैसा मांगेंगे। इसके पीछे केंद्रीय नेतृत्व की मंशा लोगों को पार्टी से जोडऩा है। जल्द ही कांग्रेस प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन करने जा रही है। इससे पहले पचमढ़ी में 2 से 11 नवंबर तक एमपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। पचमढ़ी में कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन राव, सांसद और पूर्व आईएएस अफसर शशिकांत सेंथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी शामिल होंगे। जो पार्टी नेताओं को प्रशिक्षण देंगे। कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्ष 10 दिनों तक पचमढ़ी में रहकर प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान अलग-अलग एक्सपट्र्स डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर मैनेजमेंट से लेकर चुनौतियां और भविष्य की रणनीति सिखाएंगे। इस दौरान प्रदेश के करीब एक हजार ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने की तैयारी है। 20 जिलों के ब्लॉक अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए हैं। एक हफ्ते में सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों के नाम तय हो जाएंगे। पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर का लेकर प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कामले ने संबंधित पदाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा है कि मौसम को ध्यान में रखने हुए 10 दिन का इंतजाम करके प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें।
राहुल जिलाध्यक्षों से अलग से करेंगे चर्चा
पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद शामिल होंगे। पीसीसी के मुताबिक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े का कार्यक्रम 8 से 10 नवंबर के बीच संभावित है। 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है। राहुल गांधी ट्रेनिंग के दौरान जिलाध्यक्षों को न केवल संबोधित करेंगे, बल्कि उनसे वन-टू-वन भी करेंगे। जिसमें वे जिले की सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर बात कर सकते हैं।
अगले चुनावों पर होगा मंथन
ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को अपने जिले में ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ लेवल तक संगठन बनाने के बारे में बताया जाएगा। आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैसे रणनीति बनाना है, इसका पूरा रोडमैप बताया जाएगा।
2 नवंबर सुबह तक पहुंचने के निर्देश
पचमढ़ी के ट्रेनिंग कैंप में जिलाध्यक्षों को पीसीसी की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपको समय से पहले इसलिए सूचना दे रहे हैं ताकि आप हर दृष्टि से तैयारी कर लें। 2 नवंबर को सुबह 10 बजे तक हर हाल में प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्षों के गनमैन, ड्राइवर, पीए को एंट्री नहीं दी जाएगी।
