- कांग्रेस विधायकों के समूहों ने मंथनकर बनाई रणनीति

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस विधायक दल द्वारा मांडू में आयोजित दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में कांग्रेस ने भाजपा सरकार से मुकाबले के लिए भविष्य की रणनीति पर विमर्श किया। शिविर में 10-10 कांग्रेस विधायकों को 6 समूहों में बांटा गया और हर समूह ने प्रमुख जनहित मुद्दों पर गहन मंथन किया। शिविर में तय किया गया कि कांग्रेस प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवाद स्थापित करने की रणनीति पर आगे बढ़ेगी। किसान, मजदूर, युवा, महिला, दलित और आदिवासी सहित हर शोषित और वंचित के अधिकार की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी। शिविर के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने एक आंतरिक और रणनीतिक दस्तावेज तैयार किया है, जो आने वाले समय में पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और सांगठनिक विस्तार का आधार बनेगा।
कांग्रेस ने किया प्रदेश में बदलाव का वादा
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बताया कि कांग्रेस ने मांडू की ऐतिहासिक धरती से मध्यप्रदेश की तकदीर बदलने का संकल्प लिया है। नव संकल्प शिविर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस केवल अतीत पर विचार नहीं कर रही बल्कि भविष्य की ठोस रूपरेखा बना रही है। सिंधार ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ों जाएगी। किसानों को आय का अधिकार, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप्स के लिए समर्थन, दलितों-आदिवासियों और वंचित वर्षों को उनका अधिकार के साथ महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बदलाव के लिए संघर्ष किया जाएगा।
विधायकों के समूह ने की इन मुद्दों पर चर्चा
शिविर में विधायकों के 6 समूहों ने जिन ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया, उनमें जातिगत जनगणना 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण, वन अधिकार कानून पेसा एक्ट और जनजातीय अधिकार, संगठन सूजन अभियान और कांवोस का जमीनी विस्तार, स्वयंसेवी-सामाजिक संगठन और सहकारी संस्थाएं तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस रणनीति शामिल रहे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हमने लड़ने और जीतने का मन बनाया है। इस शिविर से विधायकों में नई ऊर्जा और स्पष्ट रणनीति उमरी है। यह कांग्रेस के वैचारिक नव चिंतन की शुरुआत है, जिसे प्रदेशभर में संवाद और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा।
हमने भाजपा की तरह हनीमून नहीं मनाया
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भाजपा के पचमढ़ी शिविर पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि हमने उनकी तरह हनीमून नहीं मनाया बल्कि मांडू में संकल्प लिया है। उन्होंने हा कि भाजपा डर रही है कि विधानसभा के सत्र में कांग्रेस उनके भ्रष्टाचार, विफल योजनाओं और जनविरोधी फैसलों की परतें खोलेगी। हम यह जरूर करेंगे। लेकिन नव संकल्प शिविर का उद्देश्य इससे कहीं बड़ा और दीर्घकालिक है। यह शिविर एक वैचारिक और सांगठनिक तैयारी है, जो भाजपा की जड़ें प्रदेश में हिला देने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट शौषण और आदिवासी विस्थापन के साथ ही वन अधिकार, कानून और पेसा एक्ट के समस्त प्रावधानों को वास्तविक रूप में लागू करने का हमने इस अव संकल्प शिविर में संकल्प लिया है।