कांग्रेस ने बनाई मंत्रियों के विभागों की समीक्षा रिपोर्ट

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा सरकार के दो साल होने पर करेंगे सार्वजनिक

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपने कार्यकाल का 2 साल पूरा करने जा रही है। सरकार ने विभागवार समीक्षा शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मप्र कांग्रेस भी मंत्रियों के विभागों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर रही है। जिसे सरकार के 2 साल पूरा होने सार्वजनिक किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हर विभाग में घोटाला हो रहा है। पटवारी ने कहा कि मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री क्या ऐसे मंत्रियों को हटा पाएंगे। अब कांग्रेस एक-एक मंत्री और विभाग की सार्वजनिक समीक्षा करेगी और पूरे प्रदेश के सामने रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई मंत्री खुद को ईमानदार बताता है, तो कांग्रेस उसका विभागीय काला चिट्ठा सार्वजनिक करेगी।
किस विभाग में क्या
कृषि विभाग: कृषि मंत्री के विभाग पर नकली बीज घोटाले, परमिट के दुरुपयोग, बीमा कंपनियों की मिलीभगत और कैग रिपोर्ट में स्पष्ट टिप्पणियाँ दर्ज हैं। ऐसे में कृषि मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी।
स्कूल शिक्षा: 50 लाख बच्चों का स्कूल शिक्षा व्यवस्था से गायब होना और बजट का 7 हजार करोड़ से बढक़र 37 हजार करोड़ होनो खुद में बड़ा भ्रष्टाचार है। शिक्षा मंत्री से पूछना चाहिए कि बच्चों की संख्या क्यों कम हो रही है और पैसा कहाँ जा रहा है?
परिवहन विभाग: मुख्यमंत्री ने परिवहन टोल नाके बंद होने का दावा किया था, जबकि सभी टोल पहले की तरह चालू हैं। इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
ग्रामीण विकास, सहकारिता: उपार्जन घोटाले से लेकर सहकारिता में भारी भ्रष्टाचार और पंचायतों में अनियमितताओं पर सरकार चुप है।
स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही से 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। नकली दवाइयों और कुपोषण पर भी सरकार का रवैया उदासीन है। कैग रिपोर्ट पर कार्रवाई हो पाएगी।
लोनिवि: बेतहाशा भ्रष्टाचार के कारण बने पुल 90 डिग्री पर झुक जाते हैं। सडक़ें 100 मीटर तक धंस जाती हैं। जिम्मेदारी तय नहीं।

Related Articles