चुनावी दौरे के लिए कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहीं सडक़ें

कांग्रेस नेताओं

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। चुनाव प्रचार के लिए एक तरफ जहां भाजपा नेता सडक़ से लेकर हवाई मार्ग का जमकर उपयोग कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए प्रदेश की सडक़ें रास नहीं आ रही हैं। शायद यही वजह है कि, प्रदेश के सभी बड़े नेता बगैर हैलिकाफ्टर के प्रचार में जाते नजर नहीं आ रहे हैं। फिर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी हों या फिर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार। प्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले मतदान में अब महज चंद दिन ही रह गए हैं, इसके बाद भी अब मैदानी स्तर पर कांग्रेस के बड़े नेताओंं की विपक्षी दल के नेताओं जैसी सक्रियता नहीं दिख रही है। हाल यह है कि चुनावी प्रचार के लिए कांग्रेस के बड़े नेता एक ही हैलीकाफ्टर से एक साथ चुनावी प्रचार के लिए जा रहे हैं। इसकी वजह से कांग्रेस नेताओं का हेलीकॉप्टर से प्रचार चर्चाओं में है। इसके उलट भाजपा नेता जरुरत के हिसाब से सडक़ मार्ग से जमकर चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं। इस बीच वे रास्ते में भी मतदाताओं से मिलने से गुरेज नहीं करते हैं। प्रदेश कांग्रेस नेताओं में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सीपी मित्तल को भी मप्र के प्रभारी के रूप में प्रचार का काम सौंपा गया है। मित्तल तो अब तक प्रदेश में नजर ही नहीं आए हैं। इन नेताओं में से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों बेटे नकुलनाथ के चुनाव प्रचार में ही पूरा समय लगा रहे हैं, जबकि दिग्विजय और कांतिलाल अपने-अपने क्षेत्रों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में पार्टी द्वारा प्रदेश कांग्रेस को एक हैलीकाफ्टर प्रचार के लिए दिया गया है।  जिस पर प्र्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यात्रा कर रहे हैं। वे अपने साथ पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को एक -एक कर साथ लेकर प्रचार के लिए ले जा रहे हैं। जिसे संयुक्त प्रवास का नाम दिया जा रहा है। अगर भाजपा की बात करें तो भाजपा की तरफ से स्वयं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जरुरत पड़ने पर ही हैलीकाफ्टर का उपयोग कर रहे हैं। भाजपा इन दिनों दो उडऩखटोलों का उपयोग कर रही है। इनका उपयोग हर दिन किसी न किसी नेता द्वारा प्रचार के लिए किया जा रहा है। इसमें से एक का उपयोग मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, तो दूसरे का उपयोग पार्टी के अन्य नेता कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं के संयुक्त हेलीकॉप्टर प्रवास
27 मार्च: जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और अरुण यादव का जबलपुर, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट का हेलीकॉप्टर से संयुक्त प्रवास ।
3 अप्रैल: मप्र प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, विवेक तन्खा और अरुण यादव ने बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़ और खजुराहो का हेलीकॉप्टर से संयुक्त प्रवास किया।
8 अप्रैल: जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने हेलीकॉप्टर से सिवनी, शहडोल और जबलपुर का संयुक्त प्रवास किया।
12 अप्रैल: जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, अरुण यादव और सी.पी. मित्तल हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे और प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल हुए।
13 अप्रैल: जीतू पटवारी, अरुण यादव, विवेक तन्खा हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर, शहडोल और सिवनी प्रवास पर रहे।
14 अप्रैल: जीतू पटवारी, अरुण यादव, उमंग सिंघार और मुकेश नायक हेलीकॉप्टर से महू प्रवास पर रहे।

Related Articles