कांग्रेस शहर-जिलाध्यक्षों की घोषणा जल्द, कई चेहरे हो सकते हैं रिपीट

कांग्रेस शहर-जिलाध्यक्षों

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर पार्टी में उच्च स्तर पर मंथन का दौर जारी है। इस सिलसिले में 12 अगस्त को नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में शहर और जिला अध्यक्षों के नामों पर मुहर लग जाएगी। उसके बाद कभी भी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो सकता है। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे। मप्र में कांग्रेस के संगठनात्मक जिलों शहर व ग्रामीण की संख्या 70 है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि एक साथ सभी 70 जिला व शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है। संभवत 15 अगस्त से पहले शहर व जिला अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं। दरअसल, संगठन सृजन अभियान के तत कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का पैटर्न बदल दिया है। वरिष्ठ नेताओं के दबाव में उनके समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने के स्थान पर पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्ष नियुक्त कर रही है। प्रदेश में जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने दो बार जिलों का सर्वे कर रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को रिपोर्ट सौंप दी है। ऐसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की ओर से नियुक्त सभी पर्यवेक्षक भी एआईसीसी को रिपोर्ट सौंप चुके हैं। प्रत्येक जिले की सर्वे रिपोर्ट में 5-5 नामों का पैनल तैयार किया गया है। पैनल में शामिल नामों में से ही जिला और शहर अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की जाएगी।
राहुल गांधी ने किया था अभियान का शुभारंभ
कांग्रेस ने मप्र में संगठन को मजबूत करने के लिए गुजरात की तर्ज पर संगठन सृजन अभियान शुरू किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गत 3 जून को भोपाल में इस अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के तहत सर्वे के आधार पर कांग्रेस के प्रति समर्पित, सक्रिय और ऊर्जावान नेताओं को जिला व शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत गुजरात में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जून में 40 जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है।

Related Articles