- संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी व्यवस्था

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन के प्राइमटाइम माने जाने वाले प्रश्नकाल में 14 विधायक अनुपस्थित रहे। प्रश्नकाल में विधायकों की बड़ी संख्या में अनुपस्थित पर सदन ने ध्यान केंद्रित किया। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बहुत सारे विधायक बोलकर गए हैं कि हमारी परिवार में शादी है। तो अगली बार हम इसका भी ध्यान दखेंगे कि कम से कम ज्यादा शादियां न हों, क्योंकि जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी को वहां जाना पड़ता है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ज्यादा शादी-समारोह के आयोजनों के बीच विधानसभा का सत्र आहूत न किया जाए। दरअसल, मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को एक घंटे प्रश्नकाल में सवाल पूछने वाले 25 में से 14 विधायक गैरहाजिर रहे। सामान्यत: प्रश्नकाल में विधायक अनुपस्थित होने से बचते हैं। गैरहाजिर रहने वाले विधायकों में 8 भारतीय जनता पार्टी के थे। कांग्रेस के 5 विधायक थे जबकि इकलौता निर्दलीय विधायक भी प्रश्नकाल में अनुपस्थित रहे।
विधायकों पर लगते रहे हैं आरोप
पूर्व के सत्रों में प्रश्नकाल में प्रश्न पूछने वाले विधायक के अनुपस्थित रहने पर तरह-तरह के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि शुक्रवार का अनुपस्थित विधायकों ने शादी समारोह को कारण बताया है। ऐसे में प्रश्न पूछने वाले 25 में से 14 विधायक अनुपस्थित हो गए। यह संख्या आधे से ज्यादा है। प्रदेश की नगरीय निकायों में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर जमे अधिकारियों को अब उनके मूल विभागों को लौटाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह घोषणा की। वे सागर जिले की देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के सवाल का जवाब दे रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह बात सही है कि कुछ लोग राजनीतिक प्रभाव से, प्रशासनिक प्रभाव से अन्य विभाग से हमारे यहां प्रतिनियुक्ति पर हैं। हम जितने भी प्रदेश भर में प्रतिनियुक्ति पर लोग हैं, उनकी आवश्यकता नहीं होती है, तो उनको मूल विभाग में वापस भेज देंगे। जिनकी आवश्यकता होगी, उनको अगर ही रखेंगे। जो लोग प्रभाव बनाकर और प्रतिनियुक्ति पर आ गए, उन सबको मूल विभाग में वापस भेज देंगे। यह हमने हमारे विभाग में निर्देश दे दिए हैं।
ये विधायक रहे अनुपस्थित
प्रश्न क्रमांक: 2, कमलेश्वर डोडियार (बाप): रतलाम जिले के सैलाना से भारत आजाद पार्टी के विधायक कमेश्वर डोडियार ने भोपाल नगर निगम में अवैध निर्माण कार्यों को लेकर सवाल पूछा था।
प्रश्न क्रमांक: 7, कुंवर सिंह टेकाम (भाजपा): सीधी जिले की धुआनी सीट से भाजपा विधायक हैं। इन्होंने लोक निर्माण मंत्री से सीधी जिले में सडक़ों का निर्माण सवाल पूछा। खुद अनुपस्थित रहे।
प्रश्न क्रमांक: 11, राजेन्द्र भारती (कांग्रेस) : दतिया से विधायक हैं। माननीय दतिया में मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कॉलोनियां से संबंधित सवाल पूछकर सदन से गैरहाजिर हो गए।
प्रश्न क्रमांक : 14, नरेन्द्र सिंह कुशवाह (भाजपा): भिंड विधायक ने भिंड शहर के समुचित सौंदर्गीकरण हेतु विशेष बजट का प्रावधान से जुड़ा सवाल पूछा, परंतु प्रश्नकाल में अनुपस्थित रहे।
प्रश्न क्रमांक: 15, धीरेन्द्र बहादुर सिंह (भाजपा): बड़वारा (कटनी) से विधायक हैं। संभाग कटनी अंतर्गत निर्माण कार्य पर सवाल पूछकर जवाब सुनने सदन में नहीं पहुंचे।
प्रश्न क्रमांक: 16, सतीश मालवीय (भाजपा): उज्जैन की घटिया सीट से विधायक ने उज्जैन के नागदा में अवैध कॉलोनियों का निर्माण पर सवाल पूछा।
प्रश्न क्रमांक : 17, अरविंद पटैरिया (भाजपा): छतरपुर जिले के राजनगर से विधायक हैं। लोक निर्माण विभाग से पुल निर्माण की स्वीकृति का सवाल पूछकर सदन में नहीं आए।
प्रश्न क्रमांक : 18, राजेश कुमार शुक्ला (भाजपा): छतरपुर के बिजावर विधायक ने स्वामित्व प्रमाण पत्र के आधार पर वैध दस्तावेज से जुड़ा सवाल पूछा, पर प्रश्नकाल में अनुपस्थित रहे।
प्रश्न क्रमांक: 20, भैरो सिंह बापू (कांग्रेस): आगर-मालवा की सुसनेर से विधायक हैं। ई-रिक्शा खरीदी में की गई अनियमितता की जांच का सवाल पूछकर अनुपस्थित हो गए।
प्रश्न क्रमांक: 21, मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस): श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक -बने मुकेश मल्होत्रा स्वीकृत सडक़ निर्माण कार्य पर सवाल पूछकर प्रश्नकाल में नहीं आए।
प्रश्न क्रमांक : 22, वीरेन्द्र लोधी (भाजपा) : सागर जिले के बंडा से विधायक हैं। इन्होंने प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग से विद्युत लंबित कार्यों को पूर्ण किया जाना पर सवाल पूछ।
प्रश्न क्रमांक: 23, आतिफ अकील (कांग्रेस): भोपाल की उत्तर सीट हैं, फिर भी प्रश्नकाल में सवाल पूछने का अवसर आने पर नहीं पहुंचे। अकील ने लोक निर्माण विभाग से अपरीक्षित मद से कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी पर सवाल पूछा।
प्रश्न क्रमांक: 24, भूपेन्द्र सिंह (भाजपा): सागर जिले की खुरई से विधायक हैं। पूर्व मंत्री रहे हैं। इन्होंने नगर पालिका परिषद खुरई की सीमा वृद्धि का सवाल पूछा, परंतु प्रश्नकाल में अनुपस्थित रहे।
प्रश्न क्रमांक : 25, नितेन्द्र सिंह राठौर (कांग्रेस): निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर सीट से विधायक हैं। नगरीय प्रशासन विभाग से इंडोर स्टेडियम एवं ऑडिटोस्थिम निर्माण कार्य पर सवाल पूछा, लेकिन जवाब सुनने सदन में नहीं आए।
