20 हजार करोड़ का निवेश करेंगी कंपनियां

निवेश
  • धार में बनेगा देश का पहला पीएम मित्र पार्क,17 सितंबर को होगा भूमि पूजन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर पर मध्य प्रदेश को एक ऐतिहासिक तोहफा देने जा रहे हैं। वे धार जिले के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेंगे। पीएम मित्र पार्क में टेक्सटाइल कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। 91 कंपनियों को 1294 एकड़ जमीन आवंटित की गई है जो 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी और 72 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा करेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। 2100 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला यह पार्क भारत में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पार्क भारत सरकार की 5एफ नीति (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन) के तहत विकसित किया जा रहा है, जो कपड़ा उद्योग को एकीकृत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क बनने से मालवा क्षेत्र के किसानों द्वारा उत्पादित कपास की खपत लोकल लेवल पर ही हो जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और रॉ मैटेरियल सब्बाई की एक पूरी चैन तैयार होगी। पीएम मित्र पार्क प्रदेश के किसानों के लिए वरदान की तरह है। डॉ. यादव ने कहा कि निवेशकों को सभी जरूरी मदद और सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा। धार में बनने वाले पीएम मित्र पार्क के लिए 114 टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनियों से 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। पीएम मित्र पार्क में होने वाले निवेशों से यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन यहीं विकसित होगी, जिससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा पार्क की बाकी जमीन भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है।
72 हजार से अधिक को रोजगार
 धार जिले के बदनावर क्षेत्र के भैंसोला गांव में स्थापित हो रहे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क में अपनी इकाइयां लगाने के लिए टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनियां उत्साहित हैं। अभी तक वर्धमान, ट्रांइडेट सहित 91 कंपनियों को 1,294 एकड़ भूमि आवंटित भी कर दी है। ये कंपनियां 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेंगी, जिससे 72 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। पार्क में निवेश करने के लिए 114 कंपनियों के प्रस्ताव अभी तक प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां पीएम मित्रा पार्क में अपनी इकाइयां लगानी चाहती हैं। सरकार निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्क के पूर्ण विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यह केवल संख्या नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला ठोस बदलाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से 6 लाख कपास किसानों को फायदा होगा। कुल 3 लाख प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नौकरियां मिलेंगी। सीएम ने कहा कि 17 सितंबर के पीएम के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मित्रा पार्क से प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों की जीवन रेखा बदल जाएगी। छह लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। कपास की खपत स्थानीय स्तर पर ही हो जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और रॉ-मैटेरियल सप्लाई की एक पूरी चैन तैयार होगी।
ये हैं प्रमुख निवेशक
प्रमुख निवेशकों में वर्धमान टेक्सटाइल्स 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर 190 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करेगा। जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 2515 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड 1300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी 180 एकड़ भूमि पर 4,881 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रा. लि. 75 एकड़ भूमि पर 981 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
 छोटे और सूक्ष्म उद्योगों के लिए पूरी सुविधा
पार्क में उद्योगों को केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि तैयार शेड भी मिलेगा, जिसमें बिजली और पानी की सुविधा पहले से होगी। यहां छोटे और सूक्ष्म उद्योगों के लिए 81 प्लॉट बनाए जाएंगे, जिनका किराया पहले से तय रहेगा। यहां रोज करीब 150 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। एमपीआईडीसी 10 मेगावाट सोलर पैनल लगाएगा, जिससे बिजली का खर्च कम होगा। 220 केवी सब स्टेशन और 132 केवी लाइन से बिजली सीधे उद्योगों को दी जाएगी। उद्योगों से निकले गंदे पानी का ट्रीटमेंट जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम से होगा। रोज 20 एमएलडी पानी शुद्ध होगा। यह पानी आरओ जैसा होगा और परिसर की सफाई व पौधों में उपयोग होगा। यहां एमपीआईडीसी 3500 बैड का हॉस्टल बनाएगा। यहां महिलाओं के लिए अलग कमरे होंगे। डोरमैट्री में 10 से 25 बैड के सस्ते कमरे उपलब्ध रहेंगे। पार्क में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, पेट्रोल पंप की सुविधाएं भी होंगी।

Related Articles