सीएम 94 हजार 234 विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप

डॉ. मोहन यादव
  • छात्रों के खाते में आएंगे 25000 हजार रुपए

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप वितरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित करेंगे। इस वर्ष 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि दी जा रही है।
इन छात्रों को मिलेगी लैपटॉप के अलावा स्कूटी भी
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में जो क्राइटेरिया रखा गया है। उसमें 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जो छात्र 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाते हैं। उन्हें लैपटॉप वितरित किया जाएगा। जबकि सरकारी स्कूल में जो टॉपर रहे हैं, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। इसी तरह से 6ह्लद्ध से लेकर 9ह्लद्ध तक के छात्रों को साइकिल दिए जाने का भी प्रावधान है। साइकिल उन छात्रों को दी जाएगी। जिन्होंने 5वीं पूरी करने के बाद 6वीं और 8वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 9वीं में पहली बार दाखिला लिया है।
100 नदियों के उद्गम पर पौधरोपण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट में कहा, प्रदेश में 30 हजार एकड़ भूमि में उद्यान विकसित करेंगे। 100 नदियों के उद्गम स्थलों की 10-10 एकड़ भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। एक पेड़ मां के नाम अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए उन्होंने सभी मंत्रियों को जिलों में पौधे लगाने के लिए कहा है।
पानी बचाने के ये काम
नवीन जल संरचना, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, नलकूप-डगवेल रिचार्ज, स्टॉप व चैक डैम निर्माण, तालाबों का संरक्षण होगा हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 आबादी और 500 गायों वाले गांव वृंदावन ग्राम बनेंगे। यहां गोशाला, पशु चिकित्सालय, राशन दुकानें, सामुदायिक भवन, आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर, गो समाधि स्थल, बायोगैस संयंत्र जैसे 50 सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना से सभी काम होंगे। इससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। ग्रामीणों की आय बढ़ेगी। भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) परिसर में 10 एकड़ जमीन दी जाएगी। नया भवन बनने तक गांधी नगर (गुजरात) की यह यूनिवर्सिटी आरजीपीवी से ही चलेगी। विवि को 3 साल तक हर साल 1।5 करोड़ की मदद दी जाएगी। साथ ही नए कानूनों के तहत दर्ज आपराधिक केस की जांच में तेजी के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों के 1266 पद सृजित होंगे। इसमें मप्र न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के 202 वैज्ञानिक अधिकारी के पद भी रहेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
ऐसे होगा चयन
जिले के प्रभारी मंत्री के परामर्श से कलेक्टर गांव का चयन करेंगे। जिला स्तरीय समिति विकास कार्य कराएगी। 50 लाख तक के काम की मंजूरी जिला योजना मद से जिपं सीईओ व अधिक की मंजूरी कलेक्टर देंगे। गोशाला, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, लाइब्रेरी, पशु चिकित्सालय, बायोगैस संयंत्र, गो समाधि स्थल, उद्यान, जलवायु अनुकूल आवास बनेंगे। सौर ऊर्जा से बिजली व सिंचाई सुविधा।।
500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक करेंगे सहभागिता
कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे। प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है।
1 हजार 80 करोड़ से ज्यादा के लैपटॉप बांट चुकी है सरकार
कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे। प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये डाली जा चुकी है।

Related Articles