लैंड पूलिंग वापसी को लेकर अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री

अमित शाह
  • सीएम ने कहा- किसानों की सहमति से होगा विकास

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सिंहस्थ में लैंड पूलिंग एक्ट की वापसी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसमें उन्होंने लैंड पुलिंग के तमाम घटनाक्रम की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि लैंड पूलिंग एक्ट की धारा में संशोधन किया जा रहा है। इस बीच शासन स्तर पर इस बात की तैयारी हो गई है कि संशोधन का आदेश बुधवार को जारी हो जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, उज्जैन कमिश्नर व सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह भी थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लैंड पूलिंग की धारा की वापसी के लिए कैबिनेट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम ने पिपरिया के काष्ठ कलाकार द्वारा बनाई गई कलाकृति केंद्रीय गृहमंत्री को भेंट की। इससे पूर्व भोपाल में सुबह मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि किसानों की सहमति के आधार पर विकास किया जाएगा। सबको जोडक़र ही काम करेंगे।

Related Articles