
- कॉल पर कपड़े उतारने को कहता था मछली, ड्रग पार्टी में भी बुलाया
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ाए यासीन मछली के खिलाफ युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में महिला थाने ने यासीन मछली के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। चालान में खुलासा हुआ है कि यासीन मछली पीडि़ता को वीडियो कॉल कर के कपड़े उतारने को कहता था। वीडियो कॉल के दौरान यासीन पीडि़ता को कई अश्लील हरकतें करता था। पीडि़ता इवेंट डांसर है। यासीन उसे भोपाल के एक मॉल में इवेंट के दौरान मिला था। यहां यासीन ने पीडि़ता से दोस्ती कर ली थी। कुछ दिन बाद यासीन ने पीडि़ता को कॉल किया था। उस समय पीडि़ता राजस्थान में थी। इस दौरान यासीन ने पीडि़ता से कहा था कि वो उसकी भोपाल के लिए फ्लाइट की टिकट करा रहा है। बोला कि भोपाल में एक ड्रग पार्टी रखी है। इसमें पीडि़ता को भी शामिल होना पड़ेगा। यासीन पीडि़ता को डरता धमकाता था।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता
राजस्थान से भोपाल आने के बाद पीडि़ता ने 30 जुलाई 2025 को महिला थाने पहुंचकर यासीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पीडि़ता ने बताया था कि यासीन मछली ने उसे एमडी ड्रग्स की लत लगवाई थी। यासीन उसके साथ छेड़छाड़ करता था।
