एडवाइजरी कोड डायल करते ही कॉल व मैसेज हो जाएंगे फॉरवर्ड

एडवाइजरी कोड डायल

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी की साइबर क्राइम पुलिस ने एक नए तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का खुलासा करते हुए उससे सावधान रहने व बचाव के तरीके के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इस प्रकार के फ्रॉड में साइबर जालसाज मोबाइल नंबर के साथ किसी प्रकार का कोड डायल करने के लिए कॉल अथवा मैसेज करता है। कोड डायल करते ही मोबाइल नंबर पर आने वाले सभी कॉल और एसएमएस साइबर जालसाज के नंबर पर फारवर्ड कर देता है। सायबर ठगी करने वाला जालसाज आपको कॉल करके या मैसेज भेजकर (स्टार 21 स्टार मोबाइल नंबर स्टार हैशटैग) डायल करने के लिए कहता है। यह कोड आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले सभी कॉल और एसएमएस को सायबर जालसाज के नंबर पर फारवर्ड कर देता है। इसके बाद वो आपके व्हाट्सएप और अन्य एप्स का एक्सेस ओटीपी के माध्यम से प्राप्त कर लेता है।
इस तरह सुरक्षा व बचाव
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्टार 21 स्टार मोबाइल नंबर स्टार हैशटैग या इस प्रकार के किसी भी कोड को डायल न करें। अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी किसी भी जानकारी को किसी के साथ साझा न करें। ओटीपी को गोपनीय रखें और किसी के साथ साझा न करें, चाहे वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न हो। अगर आपको लगता है कि आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो फौरन अपने बैंक और पुलिस से संपर्क करें। किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर नेशनल सायबर क्राइमं हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा भोपाल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर शिकायत दर्ज करें।

Related Articles