बेटी को लेकर कुएं में कुदी महिला, दोनों की मौत

  • फेसबुक पर लिखा- क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही…  दो दिन पहले पति ने दी थी जान

दमोह/एजेंसी। मध्य प्रदेश के  दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सजियाहार गांव में बुधवार सुबह एक महिला ने अपनी दो साल की बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका की एक चार साल की बेटी और भी है। कुएं में शव मिलने से पहले मृतका के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई पोस्ट आत्महत्या का जिक्र हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, दो दिन पहले महिला के पति निहाल पटेल ने आत्महत्या कर ली थी। निहाल गांव के समृद्ध किसान थे और सरपंच के चुनाव भी लड़ चुके थे, हालांकि वे हार गए थे। निहाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले उसने अचानक छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। दमोह देहात थाना के हिन्नाई उमरी गांव निवासी सीमा पटेल के भाई धीरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को वह बहन के घर में ही था। रात में उसे दूसरे कमरे में सुलाकर बाहर से लॉक कर दिया गया था। सुबह 4:30 बजे उसके बताया गया कि सीमा ने बेटी अंशु के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। धीरेंद्र का आरोप है कि सीमा की ननद ने उसकी हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया है।
पिता बोले- कुछ दिन पहले दिए थे पांच लाख रुपये
मृतका सीमा के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे थे और बेटी को प्रताड़ित करते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 5 लाख रुपये और दिए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष उसे परेशान कर रहा था।
मैं आज दुनिया छोडक़र जा रही
आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही सीमा पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आत्महत्या की बात लिखकर एक पोस्ट किया। जिसमें उसने लिखा- मैं आज दुनिया छोडक़र जा रही हूं। मैं नहीं जी पा रही हूं। सब मेरी बेटी का ध्यान रखना। इस पोस्ट से कुछ घंटे पहले सीमा ने एक और पोस्ट की थी, जिसमें उसने अपने पति की मौत का जिक्र किया था। लिखा था-क्या दिन थे आपके साथ, पता ही नहीं चला आप छोडक़र चले गए।
सभी आरोपों की जांच की जा रही
पथरिया थाना के एएसआई संतोष सिंह ने बताया कि सजियाहार निवासी सीमा पटेल के जेठ कमलेश पटेल ने बुधवार सुबह आठ बजे सूचना दी थी कि उनकी बहू ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतका के परिजनों की ओर से लगाए गए सभी आरोपों समेत पूरे मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।  

Related Articles