
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। जिले में खून की अवैध दलाली के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। शनिवार को सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया ने पुलिस की मदद से एक और ब्लड दलाल को स्टिंग ऑपरेशन के जरिए रंगे हाथ पकड़ लिया। दलाल 4 हजार रुपए में एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने पर राजी हुआ था। पकड़े गए आरोपी से अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह पूरा नेटवर्क कैसे संचालित हो रहा था। यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है, जब जिला अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित पांच बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है।
शनिवार सुबह सर्किट हाउस में एसडीएम की मौजूदगी में स्टिंग की पूरी योजना बनाई गई। डमी खरीदार को पहले से चिह्नित नोट दिए गए, जिनके सीरियल नंबर कैमरे में रिकॉर्ड किए गए। ब्लड बैंक की जांच में सामने आया कि शिवम वर्मा नामक युवक पहले भी पांच बार अलग-अलग तारीखों में बी पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ब्लड दिला चुका है। रजिस्टर में हर बार एक ही मोबाइल नंबर दर्ज पाया गया। योजना के तहत डमी खरीदार ने दलाल को सर्किट हाउस चौक बुलाया, जहां करीब 30 मिनट की बातचीत के बाद 4 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जैसे ही दलाल ने पैसे लेकर बाइक स्टार्ट की, सादी वर्दी में मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में वही नोट बरामद हुए। एसडीएम सिलाडिया ने बताया कि खून की दलाली से जुड़े पांच अन्य संदिग्धों की पहचान भी की गई है।
