212 विधानसभाओं में हुए भाजपा के स्वदेशी सम्मेलन

स्वदेशी सम्मेलन
  • केन्द्रीय नेतृत्व की ऑनलाइन नजर, ताकि अभियान में न हो सके फर्जीवाड़ा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अमेरिका के विश्वव्यापी टैरिफ युद्ध के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देशभर में चलाया जा रहा स्वदेशी केन्द्रित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान मध्यप्रदेश में निर्धारित समय सारिणी के हिसाब से चल रहा है।
प्रदेश की कुल 230 में से 212 विधानसभाओं में स्वदेशी सम्मेलन हो चुके हैं। जबकि 9 जिलों में महिला और 7 जिलों में युवा सम्मेलन भी हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार सभी 230 विधानसभाओं में 30 नवम्बर तक सम्मेलन होने हैं। जबकि 15 नवम्बर तक प्रत्येक जिले में युवा और महिला सम्मेलन होने हैं।
हर कार्यक्रम पर केन्द्रीय नेतृत्व की नजर
जिला और विधान सभावार किए जा रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रत्येक कार्यक्रम पर केन्द्रीय नेतृत्व नजर रखे है। हर कार्यक्रम की संख्या, सम्पूर्ण कार्यक्रम के अलावा आयोजन से संबंधित फोटो-वीडियो क्लिप्स भी ऑनलाइन पार्टी के पोर्टल पर भेजी जा रही है। संख्या अथवा आयोजन से जुड़ी किसी भी जानकारी को केन्द्रीय नेतृत्व फोटो-वीडियो तक से सत्यापित कर रहा है।
हर बूथ पर स्वदेशी का प्रचार
मप्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश प्रभारी रणवीर रावत ने बताया सभी कार्यक्रम समय-सारणी के अनुसार चल रहे हैं। विगत रविवार को प्रदेशभर के बूथों पर स्वदेशी अभियान से जुड़े पम्पलेट और स्टीकर बांटे गए साथ ही लोगों से स्वदेशी को अपनाने का आग्रह किया गया।
15 नवम्बर से जिलों में स्वदेशी मेले
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत 15 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक जिले में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेले में एक जिला-एक उत्पाद अभियान के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय कलाकारों और स्टार्टप्स का सम्मान भी किया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से इन स्वदेशी मेलों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
विद्यालयों में होंगी निबंध-भाषण प्रतियोगिता
स्वदेशी अभियान के अंतर्गत शासन स्तर से विद्यालयों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके अलावा महाविद्यालयों में सेमीनार आयोजित किए जाएंगे।

इनका कहना है
प्रदेश भर में अभियान केन्द्रीय कार्ययोजना के अनुरूप चल रहा है। समय-सीमा में प्रत्येक आयोजन हो रहा है। आगामी कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा चुकी है। प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी, फोटो-वीडियो केन्द्रीय नेतृत्व को नियमित भेजे जा रहे हैं।
– रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी-आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान

Related Articles