
- स्वदेशी अपनाने की अपील करने घर-घर होगा संपर्क
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। आमजन को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे। यह बात मंगलवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी माडल को अपनाया और स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतत्व में स्वदेशी को बढावा दिया गया। रणवीर सिंह रावत ने कहा कि लघु उद्योगों को बढावा देना, आयात पर निर्भरता से मुक्त बनाना है। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, मिलन भार्गव उपस्थित रहे।
25 दिसंबर तक चलेगा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर में व्यापक अभियान चलाएंगे। 25 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। एक से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील्स आनलाइन क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। एक से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, एक से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल्स सम्मेलन व कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमीनार, 16 से 30 नवंबर तक स्वदेशी मेला, एक से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा का आयोजन होगा। मंडल स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच मंडल सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, एक से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार वं स्थानीय कारीगर सम्मेलन व संपर्क और 25 दिसंबर को समापन होगा।