
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के तहत कार्यरत कर्मचारियों को भी अब वार्षिक वेतनवृद्धि और स्थानांतरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें हर साल संविदा अनुबंध का नवीनीकरण भी नहीं कराना होगा। यही नहीं सेवा में रहते किसी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिजन को अनुकंपा नियुक्ति भी मिलेगी। एनएचएम ने अपने नए एचआर मैनुअल में यह प्रावधान किए हैं। इसमें कई कर्मचारी हितैषी प्रावधान किए गए हैं। अब संविदा कर्मचारियों को भी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार वार्षिक वेतनवृद्धि का प्रावधान किया गया है।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के अंतर्गत स्थानांतरण भी किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में 32,000 से अधिक संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की शिकायत थी कि उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसे देखते हुए मिशन डायरेक्टर सलोनी सिडाना ने नया एचआर मैनुअल बनाकर उसे लागू करवा दिया है। इससे बड़ी संख्या में कर्मियों को राहत मिली है। एनएचएम के कई कर्मचारियों के साथ आकस्मिक मृत्यु जैसी दुखद: घटना पहले देखी गई है लेकिन उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई। मिशन ने अब कर्मचारी-अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति देने का काम शुरू कर दिया है।
