ब्रिटेन के सांसद नवेंदु के साथ लिए भोपाल की गरिमा ने फेरे

 भोपाल
  • माता-पिता की पसंद से की शादी, निभाई गईं सभी रस्में

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के स्टॉकपोर्ट क्षेत्र से सांसद नवेंदु मिश्रा ने भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार लखनऊ में शादी की है। 36 साल के सांसद नवेंदु मिश्रा मूल रूप से भारतीय हैं। वे मप्र की राजधानी भोपाल की रहने वाली गरिमा तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधे। सांसद नवेंदु मिश्रा को भारतीय परंपराओं से गहरा लगाव है, इसी कारण उनकी शादी में सभी सनातन परंपराओं को निभाया गया। हल्दी और मेहंदी से लेकर विवाह की सभी रस्में सनातन परंपराओं के अनुसार हुईं। उन्होंने सभी रश्में उत्साह के साथ निभाईं और हर मौके पर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।  दरअसल, ब्रिटेन के सांसद नवेंदु मिश्रा ने 20 अप्रैल को अंसल गोल्फ सिटी स्थित एक होटल में गरिमा तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधे। इस शादी में नवेंदु की ओर से उनके पिता प्रभात मिश्रा, मां मीनू पांडेय और मामा नीलेंद्र पांडेय ने अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। वहीं, दुल्हन पक्ष की ओर से गरिमा के पिता हरेंद्र तिवारी और मां विद्या तिवारी ने शादी की रस्में निभाई। हरेंद्र तिवारी मप्र सरकारा के पूर्व कर्मचारी हैं। उनकी पोस्टिंग भोपाल में थी, सेवानिवृत्त होने के बाद वे यहीं बस गए थे।
माता-पिता की पसंद से शादी
नवेंदु मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने ग्लासगो विश्वविद्यालय स्कॉटलैंड से आपदा प्रबंधन में मास्टर डिग्री ली है। वहीं, नवेंदु मिश्रा ने स्टॉकपोर्ट में ट्रेड यूनियन एक्टिविज्म से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। ब्रिटिश लेबर पार्टी से वे दिसंबर 2019 में पहली बार स्टॉकपोर्ट सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2024 में उन्होंने इसी सीट से दोबारा जीत दर्ज की। अब नवेंदु मिश्रा ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है। यह शादी उनके माता-पिता की पसंद से हुई है।
 चार साल की उम्र में गए ब्रिटेन
नवेंदु मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1989 में कानपुर में हुआ था। नवेंदु का ननिहाल गोरखपुर में है। चार साल की उम्र में नवेंदु मिश्रा अपने माता-पिता के साथ ब्रिटेन चले गए थे। हालांकि, विदेश में रहते हुए भी वे अपने देश से जुड़े रहे। जब भी उन्हें मौका मिला वे भातर आए और अपने परिजनों-रिश्तेदारों से मिलते रहे। इससे उनका भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों से लगाव बना रहा, और अब उन्होंने शादी भी यहीं की है।
संस्कृति पर गर्व है, माता पिता ने सिखाया मिट्टी का महत्व
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए नवेंदु मिश्रा ने कहा कि मुझे अपनी परंपराओं पर गर्व है। मैंने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत उन्हीं के अनुरूप की है। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे अपनी जड़ों (मिट्टी) से जुड़े रहने के संस्कार दिए हैं, यह हमेशा मेरे साथ रहेंगे।
शादी में देश-विदेश के नेता हुआ शामिल
ब्रिटेन के सांसद वीरेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सतीश शर्मा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के प्रतिनिधि रवि लामिछाने, तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई समेत कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी।

Related Articles