बीजेपी विधायक की पत्नियां ले रहीं ‘ गरीबों की तीर्थ दर्शन योजना’ का लाभ

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमवार को राजगढ़ से असम के कामाख्या देवी मंदिर के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई है। इस ट्रेन के यात्रियों की लिस्ट में ज्योत्सना दांगी और सरदार बाई दांगी के नाम भी लिखे हैं। ये दोनों खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी की पत्नियां हैं। वहीं, इंद्रा मूंदड़ा भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रही हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश में भाजपा के अन्य विधायकों के रिश्तेदार भी इस योजना में शामिल तो नहीं हैं। तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को देशभर के तीर्थ स्थलों का भ्रमण विशेष ट्रेन से फ्री में कराती है। इसके लिए कलेक्टर के यहां आवेदन देना पड़ता है। ऐसे हितग्राहियों में विधायक हजारीलाल दांगी की दो पत्नियों और भाजपा पदाधिकारी इंद्रा मूंदड़ा के भी नाम शामिल हैं। ये आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने लगाए हैं। प्रियव्रत ने कहा-यह योजना गरीबों के लिए बनाई गई थी, लेकिन सूची में भाजपा नेताओं और उनकी पत्नियों के नाम शामिल किए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- राजगढ़ जिले से चयनित सूची में गरीब जनता की जगह भाजपा नेताओं और उनकी पत्नियों के नाम जोड़े गए हैं। प्रशासन की निगाह में शायद यही लोग सबसे गरीब हैं। उधर, विधायक दांगी ने कहा- यह आरोप गलत है। मैंने कोई आवेदन नहीं दिया है। लिस्ट के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
विधायक ने किया इनकार: इस सिलसिले में जब दांगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पत्नियों को यात्रा में भेजने के लिए कोई आवेदन नहीं किया है और ना ही मुझे इस मामले की कोई जानकारी है। मैं अपनी पत्नियों को इस यात्रा में नहीं भेज रहा हूं।
आवेदन पर लिया फैसला: यात्रा के प्रभारी राजगढ़ जिले के अपर कलेक्टर वीरेंद्र दांगी ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के लिए बहुत सारे आवेदन एक साथ आए थे और एक तय प्रक्रिया के तहत यात्रियों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि आय के संबंध में उनका स्वयं का घोषणा पत्र भी उनके द्वारा दिया गया है।

Related Articles