भोपाल से छीनी… एशियन रोईग चैंपियनशिप की मेजबानी

एशियन रोईग चैंपियनशिप
  • खेल एवं युवा कल्याण विभाग को लगा झटका

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अक्टूबर में होने वाले एशियन रोइंग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे खेल एवं युवा कल्याण विभाग को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भोपाल में होने वाले इस आयोजन की मेजबानी छिन ली गई है। जानकारी के अनुसार, यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 14 से 19 अक्टूबर तक होना थी। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और आपरेशन सिंदूर से पैदा हुए तनाव के नाम पर भोपाल से एशियन रोइंग चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली गई है। प्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग इसके आयोजन की तैयारियों में जुटा था, तब प्रतियोगिता की मेजबानी जाने की सूचना मिली है।
 गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। छह-सात मई की रात आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। 10 मई को सीजफायर की घोषणा हो गई। अगले दो दिनों में स्थितियां तेजी से सामान्य होने लगीं। इसी बीच 16 मई को भारतीय रोइंग फेडरेशन की तत्कालीन अध्यक्ष राज्यलक्ष्मी सिंहदेव ने एशियन रोइंग फेडरेशन के महासचिव को पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि देश की तनावपूर्ण स्थिति की वजह से आयोजन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। ऐसे में भारत भोपाल में एशियन रोइंग चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी नहीं कर पाएगा।
वियतनाम को दी गई मेजबानी
एशियन रोइंग फेडरेशन ने भोपाल की मेजबानी रद्द कर वियतनाम को दे दी। अब यह स्पर्धा 16 से 19 अक्टूबर तक वियतनाम के हेइपोंग शहर में होगी। खेल विभाग को अब जाकर इसका पता चला है तो वहां खलबली है। विभाग इसके खिलाफ आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराने जा रहा है। इस फैसले से पहले भारतीय रोइंग फेडरेशन ने केंद्र या राज्य सरकार से चर्चा तक नहीं की। राज्यलक्ष्मी ने कहा कि तैयारियों को लेकर मप्र के खेल विभाम ने भी उनसे संपर्क नहीं किया था। उन्हें लगा कि ऐसी स्थिति में हम आयोजन नहीं कर पाएंगे। हालांकि दूसरी प्रतिस्पर्धाएं अप्रभावित रहीं। यानी अप्रैल-मई में आइपीएल और इंडियन ग्रांडप्रिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। अगस्त में बिहार में एशिया कप हाकी स्पर्धा। इसमें पाकिस्तान व चीन की टीम भी भारत आ रही है। सितंबर में आइसीसी महिला क्रिकेट का विश्वकप होगा। अक्टूबर में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी में होना है। संचालक खेल विभाग राकेश गुप्ता का कहना है कि हमें मेजबानी जाने का पता बहुत देर से चला है। इस फैसले से पहले हमसे पूछा तक नहीं गया। इस पर हम आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराने के लिए पत्र लिख रहे हैं। अध्यक्ष भारतीय रोइंग फेडरेशन बालाजी मारड़ापा का कहना है कि एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी अब वियतनाम को मिल गई है। हम अगले वर्ष के लिए दोबारा प्रयास करेंगे। पूरी कोशिश होगी कि यह भोपाल में ही हो।

Related Articles