
- भोपाल की तर्ज पर एक दर्जन से अधिक जिलों में खुलेगी साइबर लैब
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र साइबर अपराधियों के रडार पर है। यहां हर साल तकरीबन एक लाख लोग साइबर ठगी के शिकार बनते हैं। ऐसे में साइबर अपराधों के लगातार बढ़ रहे दायरे को देखते हुए इन पर अंकुश लगाने और बेहतर व सटीक जांच के लिए राज्य साइबर ने 13 जिलों में साइबर लैब खोलने की कवायद शुरू की है। अभी तक लैब की सुविधा भोपाल स्थित राज्य साइबर सेल में ही है। यहां विशेषज्ञ साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की तकनीकी जांच करते हैं।
जानकारी के मुताबिक साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए भोपाल की तर्ज पर प्रदेश में आइजी रेंज के 11 तो डीआइजी रेंज वाले दो जिले यानी कुल 13 जिलों में लैब शुरू की जाएंगी। इसके लिए राज्य साइबर सेल से साइबर विशेषज्ञ एक एसआई और एक आरक्षक की तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेशभर में छोटे-बड़े साइबर क्राइम से संबंधित औसतन एक लाख से ज्यादा शिकायतें सालभर में आती हैं। इनमें से 250-300 मामले राज्य साइबर सेल पहुंचते हैं। हालांकि अब मप्र में जिला स्तर पर थानों में साइबर सेल का गठन किया गया है। इससे साइबर अपराधों की जांच में आसानी हुई है।
लैब स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू
राज्य साइबर सेल एसपी रियाज इकबाल के मुताबिक लैब स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। पर्याप्त संसाधन और विशेषज्ञ राज्य साइबर सेल से मुहैया कराए जाएंगे। बता दें कि राज्य साइबर सेल ने थानों में साइबर डेस्क शुरू करने की भी कवायद शुरू की है। इसके लिए भी प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में साइबर सेल के जोनल ऑफिस की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। फिलहाल चार शहरों में जोनल ऑफिस संचालित हैं। इनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर शामिल हैं। अब 10 अन्य जिलों में भी ऑफिस खोले जाएंगे। जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारी संभालेंगे। इस तरह जोनल ऑफिसों की संख्या 4 से बढ़कर 14 हो जाएगी।