- शिकायत के बाद किया अरेस्ट

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
रातीबड़ इलाके में पूर्व विधायक के फार्म हाउस पर एक युवक अपनी इनोवा कार लेकर घुस गया। चौकीदारों ने जब आपत्ति जताई तो उसने धमकाने के लिए दो हवाई फायर किया। इसके बाद कार से ही फार्म हाउस का गेट तोडक़र भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक एमबीए का स्टूडेंट है।
कार के नंबर के आधार पर किया ट्रैक
पुलिस के मुताबिक केरवा डैम रोड पर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा का फार्म हाउस है। सोमवार दोपहर इस फार्म हाउस पर एक युवक अपनी इनोवा कार लेकर घुस गया। इस पर वहां मौजूद चौकीदार गोवर्धन गौर पहुंचा और उसने देखा की इनोवा कार में युवक के साथ एक युवती भी बैठी हुई है। चौकीदार ने उसे कहा कि फार्म हाउस में किसी बाहरी व्यक्ति का इस तरह से आना प्रतिबंधित है। इधर से तत्काल निकल जाओ। इस पर आरोपी युवक भडक़ गया और उसने कार में रखी रिवाल्वर निकाली और लगतार दो हवाई फायर किए। तभी चौकीदार ने आरोपी को पकडऩे के लिए अपने साथियों को आवाज दी। इसके बाद आरोपी ने अपनी कार स्टार्ट की और फार्म हाउस का गेट तोड़ते हुए भाग निकला। चौकीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इनोवा कार के नंबर के आधार पर ट्रैक किया तो पता चला कि कार कोलार में राजवैद्य कॉलोनी में रहने वाले एक ठेकेदार की है। ठेकेदार से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि बेटा इंद्रेश शर्मा कार लेकर गया था। क्राइम ब्रांच ने यासीन अहमद के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लारिख खान के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व कारतूस जप्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में देशी पिस्टल को यासीन से खरीदना बताया ह। साथ ही उसने यह भी खुलासा किया है कि वह यासीन से एमडी ड्रग्स भी लेता था। दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक पुरानी जेल के पीछे रोड़ पर खड़ा है जिसके पास एक पिस्टल है जो वारदात करने की फिराक में खड़ा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम लारिख खान पिता शाहिद खान उम्र 25 साल निवासी जहांगीराबाद, भोपाल बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से की देशी पिस्टल रखी हुई मिली तथा एक जिंदा कारतूस। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 5 माह पहले यह पिस्टल यासीन मछली से 24 हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कार और रिवॉल्वर जब्त
पुलिस ने ठेकेदार के बेटे को पकडक़र पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एमबीए कर रहा है। अपनी मंगेतर को लेकर फार्म हाउस पर गया था इस दौरान चौकीदार से उसका विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से इनोवा कार सहित लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली है। थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक अपनी मंगेतर के साथ कार में बैठा था, जिस पर चौकीदार ने आपत्ति ली। इस दौरान उसने डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी। चौकीदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
