आरक्षक से लेकर एसआई के 8500 पदों पर होगी भर्ती

आरक्षक
  • अभी ईएसबी ही कराएगा परीक्षा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एमपी पुलिस के आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर के 8500 के रिक्त पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस प्रस्ताव को सरकार मंजूरी दे चुकी है। फिलहाल इसकी परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने ईएसबी को एक पत्र भेज दिया है। अब जल्द ही ईएसबी सप्ताह भर के अंदर इसी भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। 8500 पदों पर जो भर्ती होनी है, उसमें सबसे ज्यादा 7500 आरक्षक के पद है। 500 सब इंस्पेक्टर और सूबेदार एवं 500 क्लेरिकल स्टाफ के पद भी भरे जाने हैं।
चयन भर्ती शाखा गृह विभाग को भेग चुकी प्रस्ताव
पूरा मामला यह हे कि अभी एमपी पुलिस के पुलिस भर्ती बोर्ड को गठित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय की चयन भर्ती शाखा गृह विभाग को भेज चुकी है लेकिन इसकी मंजूरी और गठन को लेकर अभी समय लग सकता है, इसलिए 8500 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी को ही सौपी गई है। देखा जाए तो फिलहाल एमपी पुलिस में 25 हजार पद रिक्त है। 8500 रिक्त पदों के भरे जाने के बाद बहुत हद तक अमले की कमी दूर हो सकेगी।
परीक्षा के अलग-अलग मापदंड निर्धारित
8500 पदों पर जो भर्ती परीक्षा होगी, उसके लिए मापदंड अलग-अलग निर्धारित है। क्लेरिकल स्टाफ के लिए पहले की तरह टाइपिंग को अनिवार्य किया गया है। वहीं उप निरीक्षक के अभ्यर्थियों के लिए भारतीय कानून और सामाजिक विधान विषय के पेपर देने होंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों से दस गुना अधिक अभ्यर्थी चुने जाएंगे। शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा के मापदंड यथावत रखे गए है। इसके लिए 100 अंक निर्धारित रहेंगे। देखा जाए तो पुलिस भर्ती बोर्ड गठित होने के बाद भविष्य में होने वाली परीक्षाओं का जिम्मा बोर्ड के पास ही रहेगा।

Related Articles