
- धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
उत्तरकाशी/एजेंसी। धराली क्षेत्र में आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। बचाव दलों ने अब तक 190 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, लेकिन 11 सैन्य जवानों सहित 70 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। खराब मौसम और दुर्गम इलाकों के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है। एनडीआरएफ के डीआइजी गंभीर सिंह चौहान ने बतया कि, हमारी चार टीमें हैं, लेकिन चूंकि सभी सडक़ें अवरुद्ध और क्षतिग्रस्त हैं, इसलिए वे धराली नहीं पहुंच सके। कल, 35 जवान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने में सक्षम थे। हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होने के साथ, कर्मियों और निकासी की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि, एक संचार समस्या भी थी, लेकिन आज सुबह से, हमारे सैटेलाइट फोन काम कर रहे हैं। राज्य प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और यहां तक कि स्थानीय लोग भी खोज और बचाव अभियान में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।