
- गृह विभाग ने जारी की लिस्ट…
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एमपी कैडर के 17 आईपीएस अधिकारी नए साल में (2026) में रिटायर हो जाएंगे। गृह विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार डीजीपी कैलाश मकवाणा समेत के साथ 16 अन्य आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं। हालांकि नए साल में डीजीपी को एक्सटेंशन मिलने की संभावना है ऐसे में उनका रिटायरमेंट टल सकता है लेकिन अन्य सभी अधिकारी 2026 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके अलावा इस साल (2025) के अंतिम दिन स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव भी रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी को छोड़ दिया जाए तो अन्य आईपीएस अधिकारियों को एक्सटेंशन मिलने की संभावना न के बराबर है, ऐसे में उन सभी का अगले साल ही रिटायरमेंट तय है। प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा भी अपनी रिटायरमेंट की आयु (60 साल) को पूरा कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कार्यकाल कम से कम दो साल होने की शर्त के कारण उनकी रिटायरमेंट की अवधि बढ़ाकर अगले साल 30 नवंबर की गई थी। वर्तमान सूची के अनुसार डीजी रैंक के 4, एडीजी रैंक के 2, आईजी रैंक के 5, डीआईजी रैंक के 3 और एसपी रैंक के 2 अफसर नए साल में सेवानिवृत्त होंगे।
इनको मिलेगा प्रमोशन
आईपीएस को पदोन्नति के संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में पिछले दिनों मंत्रालय में डीपीसी बैठक भी हुई थी। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना व अपर मुख्य सचिव गृह विभाग शिवशेखर शुक्ला की मौजूदगी में एडीजी और आशुतोष राय को स्पेशल डीजी पद पर व जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा को एडीजी के पद पर प्रमोट करने की सहमति बनी थी। एसपी रैंक के अफसरों में 2010 बैच के आईपीएस राकेश कुमार सगर, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा, मनोज कुमार राय, 2011 बैच के रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढा, सिमाला प्रसाद, असित यादव एवं वर्ष 2012 बैच के विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, डॉ शिवदयाल, मयंक अवस्थी और शैलेंद्र सिंह चौहान नए साल में डीआईजी बन जाएंगे। इसके बाद एसपी रैंक के आलोक कुमार सिंह, रघुवंश सिंह और विकास पाठक पद खाली होने पर डीआईजी चनेंगे।
एक्सटेंशन न मिला तो सीएस भी होंगे रिटायर
16 आईएएस भी नए साल में रिटायर होंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल 30 सितंबर तक है। केंद्र दोबारा उनकी सेवा विस्तार नहीं करेगा तो ये इसी साल रिठायर हो जाएंगे। एसीएस रैंक की अलका उपाध्याय और आशीष श्रीवास्तव, कमिश्नर चंचल संभाग सुरेश कुमार, शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, शहडोल कलेक्टर केदार सिंह भी इस साल रिटायर हो जाएंगे।
2026 में रिटायर होने वाले आईपीएस अधिकारी
नाम पद रिटायरमेंट
कैलाश मकवाना डीजीपी दिसंबर
अजय कुमार शर्मा चेयरमैन, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन अगस्त
आलोक रंजन डायरेक्टर, एनसीआरबी जुलाई
सोनाली मिश्रा डीजी, रेलवे पुलिस बोर्ड अक्टूबर
संजीव शमी स्पेशल डीजी, टेलीकॉम जून
आशुतोष राय एडीजी, आजाक पीएचक्यू अगस्त
ए. साई मनोहर एडीजी, इंटेलिजेंस अगस्त
संजय तिवारी आईजी, प्लानिंग जून
अंशुमान सिंह आईजी, लॉ एंड ऑर्डर फरवरी
अरविंद सक्सेना आईजी, ग्वालियर रेंज जुलाई
हिमानी खन्ना आईजी, सागर रेंज मार्च
मिथिलेश शुक्ला आईजी, नर्मदापुरम अगस्त
शशिकांत शुक्ला आईजी, एफएसएल जुलाई
महेश चंद्र जैन डीआईजी, नारकोटिक्स, इंदौर मई
सविता सोहाने डीआईजी, शहडोल अप्रैल
जगदीश डावर एसपी, बड़वानी जनवरी
2026 में रिटायर होने वाले आईएएस अधिकारी
नाम पद रिटायरमेंट
अनुराग जैन मुख्य सचिव सितंबर
अलका उपाध्याय सचिव, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग मई
आशीष श्रीवास्तव सचिव, इंटर स्टेट काउंसिल अक्टूबर
स्मिता भारद्वाज चेयरमैन, माध्यमिक शिक्षा मंडल मार्च
उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग अगस्त
अरुणा गुप्ता सचिव, लोकायुक्त संगठन अक्टूबर
माल सिंह भयडिय़ा एमडी, एमपी खादी ग्राम उद्योग बोर्ड जून
उर्मिला शुक्ला कमिश्नर, आर्कियोलॉजी विभाग फरवरी
ललित दाहिमा सचिव, राजस्व मंडल दिसंबर
सुरेश कुमार कमिश्नर, चंबल संभाग सितंबर
चंद्रशेखर वालिम्बे अपर सचिव, राजस्व नवंबर
रविंद्र कुमार चौथरी कलेक्टर, शिवपुरी नवंबर
संजय कुमार अपर सचिव, राजस्व अप्रैल
संजय कुमार मिश्रा अपर सचिव, आयुष विभाग दिसंबर
केदार सिंह कलेक्टर, शहडोल नवंबर
जी.एस. धुर्वे अपर कलेक्टर, बालाघाट अगस्त
