
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश भाजपा के नवीन प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम से वरिष्ठ भाजपा दिग्गजों ने दूरी बना रखी। यह मामला सत्ता व संगठन के गलियारों में चर्चा में रही।भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, सुमित्रा महाजन, रघुनंदन शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, हिम्मत कोठारी, मेघराज जैन सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता नदारद रहे। ये अतीत में भाजपा की नींव रहें हैं एवं कुशाभाऊ ठाकरे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भाजपा को खड़ा करने का काम किया है। स्वर्गीय ठाकरे के समय बने वर्तमान भाजपा कार्यालय की भवन समिति में यह बतौर सदस्य शामिल रहे। उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक आमंत्रित ना किया जाना इनकी अनुपस्थित की वजह माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को प्रदेश भाजपा कार्यालय के एक लिपिक के माध्यम से भूमि पूजन कार्यक्रम की सूचना दी गई थी , जो इन वरिष्ठों को नागवार गुजरी। ज्ञातव्य है कि मौजूदा प्रदेश कार्यालय इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खून पसीने से सींचा गया था और इन नेताओं ने भाजपा के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से 2,5,10 और 100 रुपये एकत्रित कर भवन को खड़ा किया था। सूत्रों के अनुसार पुराने भाजपा कार्यालय को तोड़ने से लेकर नवीन भवन निर्माण के निर्णय से इन वरिष्ठ नेताओं को दूर रखा गया एवं इनसे सलाह मशविरा तक नहीं किया गया। साथ ही जल्दबाजी में हुए भूमिपूजन के पीछे भी कोई कहानी बताई जा रही है।3