
- नए साल में प्रमोशन का तोहफा…
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र के 97 आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ 79 राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के अफसरों का प्रमोशन आदेश बुधवार को निकलने वाला है। इसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष राय स्पेशल डीजी और प्रमोद वर्मा एडीजी बनेंगे। आईएएस अधिकारियों में जीएडी (कार्मिक) के सचिव एम सेलवेंद्रम प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट होंगे। इसके अलावा आईपीएस अफसरों में आईजी, डीआईजी के साथ एसएसपी बनेंगे तो आईएएस अधिकारियों में सचिव, अपर सचिव समेत कुछ अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड होगा। एसएएस में डिप्टी, ज्वाइंट और एडीशनल कलेक्टर के साथ सीनियर स्केल भी अफसरों को मिलेगा। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर प्रमोशन मौजूदा पद पर ही मिल जाएंगे। आईएएस अफसरों में सचिव स्तर पर एक-दो अधिकारियों का तबादला हो सकता है। इसी माह इन सभी कैडर के अधिकारियों को डीपीसी में क्लियरेंस मिला है। सभी प्रमोट होने वाले अखिल भारतीय अधिकारियों में 71 के करीब आईएएस हैं, जबकि 26 आईपीएस अधिकारी हैं। एसएएस में 25 और आईएएस में पांच अफसर अनफिट पाए गए हैं, जिन्हें अब एक साल और इंतजार करना होगा।
आईएएस अधिकारियों के 71, आईपीएस के 26 और एसएएस के 79 अधिकारियों का होना है प्रमोशन
सूत्रों के अनुसार भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र व सीपीआर दीपक सक्सेना सचिव पद प्रमोट होने के बाद यथास्थिति में रहेंगे। उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी समेत 2010 बैच के बाकी अधिकारी सचिव बनेंगे। आईपीएस अफसरों में 1994 बैच के आशुतोष राय स्पेशल डीजी बनेंगे। इसी बैच के अनंत कुमार सिंह और मनमीत सिंह नारंग चूंकि प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश से बाहर हैं, दोनों को प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी। राय एक जनवरी 2026 को स्पेशल डीजी होंगे। इसके बाद पद रिक्त होने पर राजाबाबू सिंह और डीपी गुप्ता का नंबर आएगा। प्रमोद वर्मा एडीजी बनेंगे। वर्ष 2008 बैच में तीन अधिकारी शियष ए, जयदेवन ए और ललित शाक्यवार आईजी पद पर प्रमोट होंगे। इसी तरह 11 डीआईजी और 10 को सलेक्शन ग्रेड (एसएसपी) मिलेगा।
