- पांच सौ अफसरों की फौज करेगी दो दिन में डेढ़ लाख वोटर्स की जांच

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
एक हफ्ते पहले भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) में एक हफ्ते के दौरान नाम काटने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है, जिससे इन मतदाताओं को नोटिस दिए बिना डायरेक्ट वोटर लिस्ट से नाम काट दिए जाएंगे। वर्तमान में इन मतदाताओं की तादाद 4 लाख 45 हजार 32 हो गई है। जिसको देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को आदेश जारी कर खुद के नाम सहित नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन और सभी विभागों के जिम्मेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में 525 अफसरों को एक-एक पोलिंग बूथ पर जाकर वहां के मृत, शिफ्टेड, एबसेंट, डबल और अन्य कैटेगरी के मतदाताओं की जांच करना पड़ेगी। अफसर दो दिन इन मतदाताओं की जांच करेंगे, जिससे नाम कटने वाले मतदाताओं का दोबारा से वेरिफिकेशन किया जा सके। जिले में बढ़ी तादाद में मतदाताओं की संख्या बढ़ने से इन मतदाताओं के डेटा ऑनलाइन किया गया है। जिसके लिए भोपाल डॉट एनआईसी डॉट कॉम भोपाल में इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षक को भेजा था। जिसको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसके बारे में जानकारी दी गई है। जिले की वेबसाइट पर नो मैपिंग, मृतक, एबसेंट, शिफ्टेड और अन्य कैटेगरी के मतदाताओं की लिस्ट डाली गई है। जिसे मतदाता आसानी से देख सकते हैं।
पोलिंग बूथ के हिसाब से मिलेगी लिस्ट
राजधानी के मतदाता इस लिस्ट में विधानसभा और पोलिंग बूथ नंबर के हिसाब से देख सकते हैं। जिससे पता चल जाएगा कि उनके द्वारा भरे गए गणना पत्रक को किस केटगरी में दर्ज किया गया है। बीएलओ को भी इन मतदाताओं का दोबारा से वेरिफिकेशन करने की नसीहत दी गई है, जिससे किसी मतदाता का बिना वजह के नाम न काटा जा सके।
पांच हजार मतदाताओं की हुई मैपिंग
राजधानी में बीएलओ को नो मैपिंग वाले मतदाताओं की जांच करने का काम सौंपा गया है। जिसके तहत नौ मैपिंग वाले मतदाताओं की जांच का काम जारी है। जिसके तहत पांच हजार मतदाताओं को नो मैपिंग से मैपिंग में दर्ज किया गया है। ऐसे मतदाता जिनको मृत, एबसेंट, शिफ्टेड, डबल और अन्य केटगरी में दर्ज किया गया है। उनकी लिस्ट जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मतदाता यहां पर ऐसे मतदाताओं की लिस्ट देख सकते हैं। – मुवन गुप्ता, उपजिला निर्वाचन अधिकारी
85 वार्डों में होगी मतदाताओं की सुनवाई
एसआईआर के ड्राफ्ट रोल को जारी करने के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की गई है, जबकि 18 दिसंबर तक गणना पत्रक जमा किए जा सकेंगे। ऐसे में जिले में अब तक सातों विस में करीब एक लाख 30 हजार मतदाताओं की सुनवाई की जाती है। जिसके तहत इन मतदाताओं को दस्तावेज पेश करना पड़ेंगे। इधर पिछले एक हफ्ते के दौरान इस कैटेगरी के मतदाताओं को आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। हालांकि शेष बचने वाले मतदाताओं की सुनवाई वार्ड स्तर पर की जाएगी। इधर बैरसिया की की सुनवाई तहसील में ही होगी।
