मुंबई। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने गुरुवार को कहा कि महायुति गठबंधन में कोई दरार नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। देवड़ा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के कुछ नेताओ ने भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर असहमति जताई है। मिलिंद देवड़ा वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे से होगा। उन्होंने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एमवीए मुंबई और राज्य में विकास परियोजनाओं में अड़चनें डाल रही है।
पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में देवड़ा ने कहा, ‘महायुति एकजुट है और चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। मैं एमवीए के बारे में ऐसा नहीं कह सकता। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र मतदाता एमवीए की ‘संविधानिक संकट’ की झूठी कहानी को नकारेंगे।’ महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं। मतदान एक चरण में होगा। इन चुनावों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भाजपा और राकांपा के महायुति गठबंधन का मुकाबला राकांपा (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी से हो रहा है।