
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी की वजह से ही उनके जैसा विनम्र पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति लंबा राजनीतिक करियर बना सका और विधायक और सांसद बना। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर काम करने का मौका दिया जो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। तेलंगाना के मनचेरियल में शुक्रवार रात ‘जय भारत सत्याग्रह सभा’ को संबोधित करने वाले खरगे ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी ने उनके जैसे ‘गरीब आदमी’ को प्रोत्साहित नहीं किया होता तो वह सांसद नहीं होते।
केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी को नोटिस दिया गया और 2019 के मानहानि मामले में उनकी सजा के 24 घंटे के भीतर लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया, गुजरात के एक भाजपा सांसद को एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद अयोग्य नहीं ठहराया गया। खरगे ने हालांकि गुजरात के सांसद का नाम नहीं लिया। कांग्रेस प्रमुख ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने और वादे के मुताबिक करोड़ों नौकरियां पैदा नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने तेलंगाना में बीआरएस सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर दलितों को तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने समेत अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।