
बंगलूरू। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बंगलूरू के कंपनियों और अन्य नियोक्ताओं से अपील की है कि वे बिहार के रहने वाले अपने कर्मचारियों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें ताकि वे बिहार जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। बड़ी संख्या में बिहार के लोग बंगलूरू और कर्नाटक के अन्य इलाकों में नौकरी करते हैं। इसे देखते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ये अपील की है।
मंगलवार को डीके शिवकुमार के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि ‘मैं सभी कंपनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिकों, होटल, ठेकेदारों, बिल्डर और दुकानदारों से अपील करता हूं कि वे अपने यहां काम करने वाले बिहार के लोगों को तीन दिन की सवैतनिक छुट्टी दें, ताकि वे लोग बिहार जाकर विधानसभा चुनाव में वोट दे सकें।’ बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले 2 नवंबर को डीके शिवकुमार ने बंगलूरू में रहने वाले बिहारी समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे बिहार चुनाव में महागठबंधन का समर्थन करें। डीके शिवकुमार ने बिहार मतदाता सूची से हटाए गए लाखों नामों को लेकर भी चिंता जाहिर की।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा। आज शाम पांच बजे इन 121 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। खासकर तारापुर, अलीनगर, सरायरंजन, मोकामा और लखीसराय सीटों पर सबकी नजर है।
