
नई दिल्ली। भाजपा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी पर कटाक्ष किया। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। दरअसल, चिदंबरम ने गुरुवार को इंडिया ब्लॉक पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन अभी भी बरकरार है या नहीं। चिदंबरम के बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भविष्यवाणी की है- ‘विपक्ष भविष्य में बरकरार नहीं रहेगा, भाजपा एक दुर्जेय संगठन है।’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। भाजपा को हराया नहीं जा सकता। इससे पहले सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की पुस्तक ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा कि मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा है। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं।’
राज्यसभा सांसद ने कहा कि केवल सलमान खुर्शीद ही इसका उत्तर दे सकते हैं, क्योंकि वे इंडिया ब्लॉक के लिए वार्ता करने वाली टीम का हिस्सा थे। यदि गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन यह दर्शाता है कि यह कमजोर है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि गठबंधन अभी भी एक साथ रखा जा सकता है, अभी भी समय है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने चेतावनी दी कि इंडिया ब्लॉक एक हार न मानने वाली मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है, जिससे सभी मोर्चों पर लड़ा जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने चिदंबरम के बयान पर कहा, ‘यह उनका मानना हो सकता है… मैं बस एक बात कहूंगा कि INDIA गठबंधन राष्ट्रीय मुद्दों पर बना है। जब चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट का मुद्दा आता है, आर्थिक नीति, बेरोजगारी, जाति जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर में सरकार का समर्थन करने की बात होती है तो पूरा INDIA गठबंधन एक साथ खड़ा है। राष्ट्रीय मुद्दों पर पूरा INDIA गठंबधन एक साथ खड़ा है, दरार कहां है? आप यह कह सकते हैं कि जब चुनाव की बात होती है तब हम इसके (INDIA गठबंधन) संगठन में इतने सक्षम नहीं हैं। पी. चिदंबरम को यह भी बताना चाहिए कि हम इसे कैसे मजबूत कर सकते हैं।