
नई दिल्ली। सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने के लिए पेश बिल पर लोकसभा में मंगलवार को भारी हंगामा दिखा। इस बीच, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिल का बचाव करते दिखे। शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा कि मुझे विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB-G RAM G बिल 2025 को स्थापित करने की अनुमति दी जाए।
शिवराज ने कहा, “महात्मा गांधी जी का पंडित दीन दयाल जी का संकल्प था कि जो सबसे नीचे है, उनका कल्याण सबसे किया जाए। सरकार गांधी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्या जी की भावनाओं के अनुसार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हम रोजगार गारंटी योजना के तहत हम 100 दिन की जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी दे रहे हैं।” शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने जवाहर रोजगार योजना का नाम बदला था तो क्या इससे जवाहर लाल जी का अपमान हो गया।”
कृषि मंत्री ने कहा कि भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल पूरी तरह से महात्मा गांधी जी की भावनाओं के अनुरुप है। शिवराज ने कहा कि पता नहीं क्यों विपक्ष को योजना में राम का नाम आने पर आपत्ति हो रही है।”
