आरोपी तृणमूल नेताओं के घरों पर चले बुलडोजर: अग्निमित्रा पॉल

अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता/बिच्छू डॉट कॉम। पश्चिम बंगाल भाजपा की नेता अग्निमित्रा पॉल ने विवादास्पद बयान दिया है। फैशन डिजाइनर का पेशा छोड़ राजनीति में कदम रखने वालीं पॉल ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कथित आवास घोटाले में शामिल टीएमसी नेताओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। बंगाल भाजपा की महासचिव पॉल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर टीएमसी के कई नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जिन लोगों ने आवास योजना का गलत तरीके से फायदा उठाया है, उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राज्य का प्रशासनिक तंत्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो आम लोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। दोषियों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

वहीं, अग्निमित्रा पॉल के बयान पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी का कहना है कि अग्निमित्रा पॉल ‘हिंदी पट्टी की राजनीति’ को बंगाल में लाने की कोशिश कर रही हैं। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि आवास योजना में गड़बड़ी पाए जाने पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है। भाजपा नेता ऐसा बयान क्यों दे रही हैं। क्या वह जज हैं? हम राज्य में बुलडोजर की राजनीति लाने के इस कोशिश की निंदा करते हैं। बता दें, पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर राजनीतिक हंगामा जारी है। दावा किया गया है कि बहुमंजिला घरों के मालिकों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘बुलडोजर राजनीति’ खूब चर्चा में थी। बुलडोजर को चुनाव प्रचार में भी शामिल किया गया था। चुनाव के दौरान यह नारा बन गया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपराधियों की कथित अवैध संपत्तियों को ढहाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ कह कर संबोधित किया था।

Related Articles