बंगलूरू/बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस ने कर्नाटक में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्येक परिवार की प्रमुख महिला को हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को एक जनसभा में कहा, राज्य में यदि कांग्रेस की सरकार बनी, तो गृह लक्ष्मी योजना के तहत एक साल में महिलाओं के खातों में सीधे 24,000 रुपये भेजे जाएंगे। इससे पहले पार्टी हर परिवार को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस साल मई में राज्य में चुनाव होने हैं।
प्रियंका वाड्रा ने महिला बहुल सभा में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, हालात बेहद शर्मनाक हैं। राज्य के मंत्री नौकरी दिलाने के बदले 40 फीसदी कमीशन लेते हैं। राज्य में जनता की 1.5 लाख करोड़ की लूट की गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया जाएगा।