ये लक्षण हो सकते हैं कोरोना के संकेत

कोविड-19

बिच्छू डॉट कॉम। लक्षणों के आधार पर कोविड-19 का पता लगाकर उसे समुदाय में तेजी से फैलने से रोक सकते हैं। एक शोध में ऐेसे सात लक्षण बताए गए हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि समुदाय में सार्स-कोव-2 संक्रमण का तेजी से पता चलने से संचरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब जांच की क्षमता सीमित हो तो जांच का इस्तेमाल संभावित तरीके से ज्यादा प्रभावी होना चाहिए।  इम्पीरियल कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने हालिया अध्ययन में ब्रिटेन में पांच वर्ष से ज्यादा उम्र के 11,47,345 लोगों के वैध सार्स-कोव-2 पीसीआर जांच निष्कर्ष के साथ ही उनके गला एवं नाक के स्वैब के नमूने लिए। रियल टाइम एसेसमेंट ऑफ कम्युनिटी ट्रांसमिशन-1 अध्ययन के तहत जून 2020 और जनवरी 2021 के बीच आंकड़े इकट्ठा किए गए। अध्ययन में शामिल लोगों से जांच के एक हफ्ते पहले के लक्षण के बारे में पूछा गया। इस दौरान प्राप्त आंकड़ों से एक प्रारूप विकसित किया गया।
– सूंघने की क्षमता खत्म होना या उसमें बदलाव आना
–   मुंह का स्वाद खत्म हो जाना या उसमें बदलाव आना
–   बुखार
–   लगातार खांसी
–   ठंड लगना
–   भूख खत्म हो जाना
–   मांसपेशियों में दर्द

Related Articles