भारतीय मिसाइलों से हमें कोई नुकसान नहीं: आमिर खान मुत्तकी

आमिर खान मुत्तकी

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के झूठ को भारत लगातार उजागर कर रहा है। अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को बेनकाब किया है। अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि भारतीय मिसाइलों से उनके देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुत्तकी ने यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत के दौरान कही।पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पाकिस्तान लगातार एक के बाद एक झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आरोप लगाया था कि भारत की मिसाइलों ने अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान ने यह भी कहा था कि भारत ने पहलगाम हमला तालिबान से कराया था।

इन आरोपों को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोन पर बातचीत में अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने खारिज कर दिया। सूत्रों ने बताया कि फोन पर हुई वार्ता में तालिबान पक्ष ने पहलगाम हमले की भी कड़ी निंदा की। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुत्तकी के झूठी और निराधार रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को खारिज करने का स्वागत किया। जयशंकर और मुत्तकी के बीच अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद पहली बार बात हुई। इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने पर भी बात हुई। भारत ने सूखे मेवे लेकर आने वाले 160 अफगान ट्रकों को अटारी सीमा से प्रवेश की मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने वाघा सीमा तक ट्रकों को जाने की मंजूरी देने में देरी की।

सूत्रों ने बताया कि जयशंकर और मुत्तकी दोनों ने संपर्क में बने रहने पर भी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि हम सभी स्तरों पर नियमित संपर्क में हैं। इससे तीन सप्ताह पहले अफगानिस्तान में भारत के प्रतिनिधि आनंद प्रकाश ने काबुल में मुत्तकी के साथ बातचीत की थी। इस दौरान मुत्तकी ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया था और कहा था कि भारतीय निवेशकों को अफगानिस्तान में निवेश के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि भारत अफगान लोगों के लिए कुछ विकास परियोजनाओं पर भी विचार कर रही है। भारत पाकिस्तान से निष्कासित अफगान शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता पर भी काम कर रहा है। 2021 से अब तक भारत ने अफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं, 350 टन दवाइयां, 40,000 लीटर मैलाथियान कीटनाशक और 28 टन भूकंप राहत सामग्री भेजी है। साथ ही अफगानी छात्रों के लिए 2,000 ऑनलाइन छात्रवृत्तियां भी दी हैं। भारत इस पर भी जोर दे रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

Related Articles