वाशिंगटन। ईरान में भारी तनाव जारी है। ईरानी शासन के खिलाफ राजधानी तेहरान सहित देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर अमेरिकी सीनेटर (सांसद) लिंडसे ग्राहम ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को धमकी दी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्रंप खामेनेई को मार डालेंगे। वहीं अब उन्होंने खामेनेई को ड्रोन की धमकी दे डाली है।
ईरान में 17 दिनों से भारी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक 646 लोगों की इस आंदोलन में जा चुकी है। ईरान से अपने नागरिकों को तुरंत निकलने के अमेरिकी आदेश के बीच अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने अपनी नई टिप्पणी से सनसनी मचा दी है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान लिंडसे ग्राहम ने कड़ी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी ईरान के उन बयानों के जवाब में दी गई है, जिनमें अमेरिकी राजनेताओं को शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करने के खिलाफ चेताया था।
दरअसल, देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को तेहरान ने ‘विदेशी समर्थित’ करार दिया है। ऐसे में एक्स पर एक पोस्ट में सांसद ग्राहम ने व्यंग्यात्मक और चुनौतीपूर्ण लहजे को अपनाते हुए सीधे खामेनेई पर वार किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अयातुल्ला को: हम पहले की तरह ज्यादा बात नहीं करते। क्या मैंने आपको नाराज किया है? अमेरिकी राजनेताओं को आपकी हालिया चेतावनी के बारे में, मैंने सुना है कि मॉस्को सर्दियों में एक खूबसूरत जगह बन जाता है। ड्रोन से सावधान रहें। ईरान को फिर से महान बनाएं।’ इससे पहले भी अमेरिकी सांसद की खामेनेई को खुलेआम धमकी दी थी। उन्होंने एक बयान में साफ कहा था कि ट्रंप तुम्हें मार डालेंगे। उन्होंने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा था कि हम आपके साथ हैं। ट्रंप ओबामा नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने खामेनेई के लिए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप आपको मार डालेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि अमेरिका ईरान के लोगों की मदद के लिए तैयार है।
