
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी संभावित बैठक से इनकार किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि वे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं और जो इस संबंध में खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। ट्रंप फिलहाल स्कॉटलैंड में हैं, जहां वे यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते के लिए पहुंचे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘एक फर्जी खबर चलाई जा रही है कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करना चाहता हूं। ये सही नहीं है। मैं ऐसा कुछ नहीं चाह रहा हूं। मैं चीन जा सकता हूं, लेकिन ये तभी होगा, जब चीन के राष्ट्रपति मुझे निमंत्रण देंगे, जो दिया गया है। वरना मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अभी स्कॉटलैंड में हूं और हमने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता किया है और कई अन्य मुद्दों पर बात हुई। अमेरिका अभी बहुत अच्छा कर रहा है।’
राष्ट्रपति ट्रंप का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब उनका प्रशासन कई देशों के साथ व्यापारिक समझौतों को लेकर बातचीत कर रहा है। कुछ समझौतों पर सहमति बन गई है और कई देशों के साथ बातचीत चल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ही ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ टैरिफ युद्ध का एलान किया। ट्रंप ने चीन पर भी भारी भरकम टैरिफ लगाने का एलान किया। उसके बाद चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ का एलान कर दिया। अब अमेरिका और चीन के बीच भी व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। इस बातचीत का उद्देश्य आपसी विवाद को निपटाना और बढ़े हुए टैरिफ को रोकना है।