
लंदन। गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए। जिसके बाद से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक-दूसरे को खत्म करने की मंशा लिए दोनों लगातार बम बरसा रहे हैं, जिसको लेकर दुनियाभर के देशों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के रुकने का जहां दुनियाभर के देशों को इंतजार था, वहीं इस्राइल-हमास युद्ध ने नया बखेड़ा शुरु कर दिया है। हर बार की तरह इस युद्ध में भी दुनिया दो भागों में बंटती नजर आई। तमाम देशों की इस्राइल और हमास के युद्ध की स्थिति पर नजर बनी हुई है। इसी बीच ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का बयान सामने आया है।
मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स के पुलिस प्रमुखों को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा, जिन गतिविधियों को सामान्य परिस्थितियों में वैध माना जाता है, वे वैध नहीं हो सकती हैं। ब्रिटेश की सड़कों पर फलस्तीन के झंडे लहराना आतंकवादी कृत्यों का महिमा मंडन करना है। अपने पत्र में ब्रेवरमैन ने लिखा कि ऐसे समय में जब हमास आतंकवादी नागरिकों का नरसंहार कर रहे हैं।
अपने पत्र के जरिए ब्रेवरमैन ने सख्त लहजे में लिखा कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हमास के समर्थन और ब्रिटिश यहूदियों को परेशान करने या डराने-धमकाने के प्रयासों के खिलाफ कानून के इस्तेमाल की बात कही है। यह आदेश तब आया जब इस्राइल के समर्थन में गृह कार्यालय भवन पर इस्राइल का झंडा फहराया गया। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा कि ब्रिटेन की सड़कों पर यहूदी विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए उम्मीद करता हूं कि पुलिस हमास समर्थकों और डराने धमकाने के प्रयास के खिलाफ कानून का पूरा इस्तेमाल करेगी।