
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान समेत कई और समस्याओं को लेकर मोहाजिरों के सबसे बड़े संगठन मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम-एल) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने शहबाज सरकार को चेतावनी दी है। साथ ही सरकार से अपील की है कि वह अपने अतीत की गलतियों को स्वीकार करे और राष्ट्रीय मेलमिलाप की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने भविष्य के लिए एक नया सामाजिक अनुबंध तैयार करना चाहिए ताकि सब लोग एक साथ मिलकर देश की समस्याओं का समाधान कर सकें। इसके साथ ही हुसैन ने बलूचिस्तान समेत पाकिस्तान के अन्य समस्याओं का समाधान सैन्य ताकत और हिंसा के जरिये करने की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि बलूच लोगों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करना गलत है और इससे समस्याओं का हल नहीं निकलेगा। बलोच नेताओं से वार्ता करने और उनके लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को हल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के विभिन्न समुदायों जैसे बलोच, पठान, सिंधी, पंजाबी, मोहाजिर, कश्मीरी, और अन्य को एक साथ लाने की बात की। साथ ही कहा कि सरकार को संविधान की अखंडता को पुनः स्थापित करना चाहिए, ताकि सभी समूहों को समान अधिकार मिल सकें। बलूच समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचारों की भी हुसैन ने निंदा की और सवाल उठाया कि कैसे इन अपराधों को न्यायोचित ठहराया जा सकता है।