
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाने वाले चार्ली किर्क की बीते दिनों हत्या कर दी गई। इसके बाद से अमेरिका में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को अपने दिवंगत मित्र और प्रभावशाली रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की याद में उनका रेडियो कार्यक्रम द चार्ली किर्क शो होस्ट किया। 31 वर्षीय चार्ली किर्क की पिछले हफ्ते यूटा वैली यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वेंस ने यह कार्यक्रम व्हाइट हाउस के पास स्थित आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग से होस्ट किया, जिसे व्हाइट हाउस के प्रेस रूम में लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जो किर्क को व्यक्तिगत रूप से जानते थे। वेंस ने कार्यक्रम में कहा, ‘यदि चार्ली किर्क न होते तो मैं अमेरिका का उपराष्ट्रपति न होता… यही कारण है कि मैं उनके प्रति इतना ऋणी महसूस करता हूं।’ किर्क के करीबी दोस्त वेंस ने कार्यक्रम में कहा कि मैं एक ऐसे इंसान की जगह लेने की कोशिश कर रहा हूं, जिसकी जगह लेना नामुमकिन है, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। वेंस ने बताया कि उन्होंने किर्क की पत्नी एरिका के साथ समय बिताया और उस दौरान उन्होंने कहा कि किर्क ने कभी उन पर गुस्सा नहीं किया, कभी अपशब्द नहीं कहे। इस बात ने वेंस को सोचने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने तय किया है कि मैं एक बेहतर पति और बेहतर पिता बनकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दूंगा। बता दें कि चार्ली किर्क की हत्या के बाद वेंस ने अपनी तय योजना रद्द कर दी और 11 सितंबर की सालाना यादगारी सभा में शामिल होने के बजाय सीधे यूटा के ओरेम शहर गए। जहां वे अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ चार्ली किर्क की पत्नी एरिका और उनके पार्थिव शरीर के साथ एयर फोर्स टू के जरिए एरिजोना पहुंचे। गौरतलब है कि चार्ली किर्क, कंजर्वेटिव युवाओं के संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक थे और वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का विकल्प बनाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।