डेमोक्रेट्स ने देश में अपराधी भर दिए: ट्रंप

ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक अवैध अप्रवासी द्वारा एक कस्टम अधिकारी को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स ने देश में अपराधी भर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस अपराधी ने अधिकारी को गोली मारी, उसे पहले भी किसी अपराध में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे जो बाइडन सरकार ने निर्वासित करने के बजाय रिहा करके छोड़ दिया।

सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि ‘बीती रात न्यूयॉर्क में एक कस्टम अधिकारी को एक अवैध अप्रवासी राक्षस ने चेहरे पर गोली मार दी, जिसे जो बाइडन सरकार में रिहा कर दिया गया था। उसे अप्रैल 2023 में सीमा पर हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे निर्वासित करने के बजाय रिहा कर दिया गया। कस्टम अधिकारी बहादुरी से हमलावर से लड़े और अपने घावों के बावजूद अदम्य साहस का परिचय दिया। डेमोक्रेट्स ने हमारे देश को अपराधियों से भर दिया है और अब उन सभी को बाहर निकाला जाएगा और कुछ मामलों में तुरंत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। हम ऐसी कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे कि वे वापस आएं। क्योंकि वे खतरनाक और बेहद बुरे हैं।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने भी गोली मारकर आरोपी को घायल कर दिया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय डोमिनिकन नागरिक मिगुएल फ्रांसिस्को मोरा नुनेज के रूप में हुई है। आरोपी का न्यूयॉर्क में आपराधिक रिकॉर्ड है और निर्वासन आदेश होने के बावजूद वह बार-बार रिहा हो जाता रहा है। आरोपी जो बाइडन की सरकार के कार्यकाल में दक्षिणी सीमा से अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय संघीय एजेंट और उनकी एक महिला साथी मैनहट्टन के फोर्ट वाशिंगटन पार्क में हडसन नदी के किनारे एक चट्टान पर बैठे थे, तभी रात करीब 11:50 बजे मोपेड सवार दो लोगों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। थोड़ी बहस और हाथापाई के बाद, मोपेड सवार एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जो पीड़ित के चेहरे और बाएं हाथ पर लगी।

Related Articles