
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गाजा में लड़ाई शुरू होने के बाद सोमवार को पहली बार गाजा युद्ध पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की। बराक ओबामा ने गाजा में भुखमरी के हालात पर चिंता जताई और इसे तुरंत खत्म करने की अपील की। बराक ओबामा ने कहा कि गाजा में मासूम लोगों की मौतों को रोका जाना चाहिए। जो अमेरिका खुलकर इस्राइल के समर्थन में है, उसके पूर्व राष्ट्रपति का यह बयान बेशक इस्राइल पर दबाव को बढ़ाएगा। बराक ओबामा ने एक अमेरिकी अखबार में लेख लिखा। इस लेख के लिंक को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक पोस्ट में ओबामा ने लिखा कि ‘गाजा संकट के समाधान में सभी बंधकों की वापसी और इस्राइली सेना की सैन्य कार्रवाई की समाप्ति होनी ही चाहिए, लेकिन इस लेख में गाजा में भूख से हो रही, रोकी जा सकने वाली मौतों को तुरंत रोकने की जरूरत को उल्लेखित किया गया है।’ ओबामा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘गाजा में मदद को लोगों तक पहुंचने की इजाजत जरूर दी जानी चाहिए। आम नागरिकों का खाना और पानी रोकने के किसी भी तर्क को सही नहीं ठहराया जा सकता।’
गाजा को इस्राइल द्वारा ब्लॉक किया गया है, जिसके चलते गाजा में मानवीय मदद नहीं पहुंच पा रही है। इसके कारण गाजा में भुखमरी फैल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा में कुपोषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह भुखमरी पूरी तरह से रोकी जा सकती है और इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। डब्लूएचओ ने बताया कि इस साल गाजा में 74 लोगों की मौत कुपोषण संबंधी कारणों से हुई है। इनमें से 63 लोगों की जान तो जुलाई में ही गई है। इनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं, जो पांच साल से कम उम्र के थे। डब्लूएचओ का कहना है कि गाजा में हर पांच बच्चों में से एक कुपोषण का शिकार है। जून के महीने से गाजा में कुपोषित बच्चों का आंकड़ा तीन गुना बढ़ चुका है। इस्राइल का आरोप है कि गाजा में पहुंचने वाली हर मानवीय मदद को हमास द्वारा जब्त कर लिया जाता है। मानवीय मदद पर इस्राइल की रोक को हमास पर बातचीत शुरू करने के लिए दबाव बनाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।